Delhi Crime: दोस्त की पत्नी पर आया दिल, बूचड़खाने के कसाई संग मिलकर काटा दोस्त का गला

दिल्ली के सदर बाजार से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां आरोपी ने अपने परिचित की गला रेतकर हत्या की थी। इनके नाम आमिर और रिजवान बताए गए हैं। आरोपी आमिर की मृतक की पत्नी पर गंदी नजर थी, वह उसे एक तरफा प्यार करता था। उसने सह-अभियुक्त रिजवान के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी। इनके पास से मृतक की मोटरसाइकिल, अपराध में इस्तेमाल हथियार, अपराध के समय आरोपी व्यक्तियों द्वारा पहने गए कपड़े और तीन मोबाइल फोन जब्त किए हैं। पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर केस को कुछ ही घंटों में सुलझा लिया है। इस संबंध में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
शराब की बोतल से काटा गला
दिल्ली पुलिस के अनुसार 1 अगस्त को सूचना प्राप्त हुई कि एक आदमी अहाता-किदारा के पास पड़ा है। उसका गला काटा गया है। पुलिस मौके पर पहुंची, जहां एक व्यक्ति खून से लथपथ पड़ा था। उसकी गर्दन के दाहिने हिस्से पर गहरी चोट थी और वहां बहुत सारा खून फैला हुआ था। घायल को पीसीआर वैन से बाड़ा हिंदू राव अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अत्यधिक रक्तस्राव के कारण एक घंटे के इलाज के बाद उसने दम तोड़ दिया। इसी बीच मृतक के फोन पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपनी पहचान बताई और साथ ही मृतक की पहचान मोहम्मद समीर (32) के रूप में बताई। वह सी-ब्लॉक, सुल्तानपुरी का रहने वाला था। मृतक का गला शराब की बोतल से काटा गया था।
मृतक के मोबाइल फोन के नवीनतम इन और आउट कॉल के मोबाइल फोन नंबर नोट किए गए और उनसे संपर्क करने की कोशिश की गई। अधिकांश नंबर स्विच ऑफ पाए गए। अपराध स्थल के आगे और पीछे के सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई तो पाया गया कि दो लोग वहां खड़ी एक मोटरसाइकिल पर आ रहे थे। बाद में एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर गया और फिर से वहां आता है। हालांकि सीसीटीवी फुटेज काफी धुंधली थी, लेकिन व्यक्ति की हरकतों और शारीरिक बनावट को गौर से देखा गया और मृतक के मोबाइल फोन में प्राप्त कॉलों में से एक की व्हाट्सएप डीपी की जांच की गई तो वह मिलती जुलती थी। लेकिन, मोबाइल फोन बंद था। मोबाइल फोन की लोकेशन प्राप्त की गई तो वह अपराध स्थल के पास ही पाया गई।
ये भी पढ़ें...Delhi: आउटर नॉर्थ में एक महीने में पकड़े गए 1717 अपराधी, नीरज बवाना समेत इन गैंग के बदमाश गिरफ्तार
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS