Acid Attack in Delhi: पालतू कुत्ते ने फैलाई गंदगी, गुस्साए पड़ोसी ने मालिक पर फेंका एसिड

Acid Attack News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के उत्तम नगर (Uttam Nagar) इलाके से बड़ी हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां मामूली बात को लेकर दो लोगों के बीच झगड़ा हो गया। झगड़ा भी एक पालतू कुत्ते ने गेट के बाहर गंदगी फैलाने को लेकर हुआ है। देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक शख्स ने दूसरे के ऊपर एसिड (Acid Attack) डाल दिया। जिसमें शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद उसे इलाज के लिए तुरंत नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एसिड फेंकने वाले आरोपी को हिरासत में लिया। इस मामले में द्वारका के डिप्टी कमिश्नर एम. हर्षवर्धन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना में एमएलसी के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
फिलहाल पीड़ित डॉक्टर्स की निगरानी में अस्पताल में भर्ती है और उसका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमें डॉक्टर्स की रिपोर्ट का इंतजार है। उन्होंने कहा कि पुलिस की एक टीम बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे की चेक कर रही है। इसके साथ ही पड़ोसियों से भी इस पूरी वारदात के बारे में बातचीत करके मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि शनिवार को उत्तम नगर इलाके से रात करीब दस बजे मामूली झगड़े में एसिड फेंकने की सूचना मिली थी। इसके बाद इलाके पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला, कि कुत्ते ने घर के बाहर गंदगी फैलाने को लेकर आपस में दो लोगों का झगड़ा हो गया। पुलिस के मुताबिक, झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक शख्स ने दूसरे शख्स के ऊपर एसिड फेंक दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS