तेजाब 12वीं की छात्रा पर तेजाब से हमला, फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन पेमेंट कर खरीदा था

तेजाब 12वीं की छात्रा पर तेजाब से हमला, फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन पेमेंट कर खरीदा था
X
द्वारका मोड़ इलाके के मोहन गार्डन में बुधवार सुबह स्कूल जा रही 12वीं कक्षा की एक छात्रा पर एसिड फेंक दिया गया। छात्रा को पहले डीडीयू अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन बाद में उसे सफदरजंग हॉस्पिटल के लिये रेफर कर दिया गया। छात्रा इस घटना में आठ प्रतिशत झुलसी है। घटना को बाइक सवार युवकों ने अंजाम दिया

नई दिल्ली। द्वारका मोड़ इलाके के मोहन गार्डन में बुधवार सुबह स्कूल जा रही 12वीं कक्षा की एक छात्रा पर एसिड फेंक दिया गया। छात्रा को पहले डीडीयू अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन बाद में उसे सफदरजंग हॉस्पिटल के लिये रेफर कर दिया गया। छात्रा इस घटना में आठ प्रतिशत झुलसी है। घटना को बाइक सवार युवकों ने अंजाम दिया। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गये थे। बाद में पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लेने की बात कहीं है। इनमें एक लड़की का पूर्व दोस्त बताया गया है। उसने कुछ महीने पहले फ्रेंडशिप टूटने पर लड़की को सबक सिखाने की नीयत से इस घटना को अंजाम दिया। एसिड फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन पेमेंट कर खरीदा गया था।

पुलिस के मुताबिक 17 साल की पीड़ित छात्रा सेक्टर 12 स्थित एक प्राइवेट स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ती है। वह सुबह घर से छोटी बहन के साथ स्कूल जाने के लिए निकली थी। जब वह सोम बाजार रोड मोहन गार्डन के नजदीक पहुंची, तभी बाइक सवार दो युवक आए, जिनमें पीछे बैठे शख्स ने उसके नजदीक आकर इस घटना को अंजाम दिया। छात्रा को फौरन डीडीयू हॉस्पिटल ले जाया गया। जिसे बाद में सफदरजंग अस्पताल भेज दिया। यह घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे की है, जबकि पुलिस को 8 बजकर 58 मिनट पर मामले की सूचना मिली।

पीसीआर कॉल पीड़ित छात्रा के पिता ने की थी। छात्रा के पिता ने कहा कि घटना के बाद उनकी छोटी बेटी घर दौड़ते हुए आई और घटना की जानकारी दी। इसके बाद बेटी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था। पीड़ित छात्रा ने जानकार दो लोगों के ऊपर इस हमले का शक जताया था। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चैक की, जिसमे एक फुटेज में आरोपी हमला करते साफ नजर आए। पुलिस ने देर शाम इस घटना में शामिल लड़की के पूर्व दोस्त समेत तीन युवकों को अरेस्ट कर लिया।

आरोपी दोस्ती टूटने पर लड़की को सबक सिखाना चाहता था

इस मामले पर स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर जोन 2 सागर प्रीत हुड्डा ने बताया कि मामले में तीन आरोपी युवकों को अरेस्ट किया गया है। मुख्य आरोपी सचिन अरोड़ा है। बाकी दो उसके दोस्त हर्षित और वीरेंद्र है। जांच में पता चला कि 17 वर्षीय छात्रा की सचिन अरोड़ा से दोस्ती थी। दो तीन महीने पहले इनकी दोस्ती टूट गई थी। दोनों आसपास के एरिया के ही रहने वाले हैं। आरोपी सचिन लड़की को सबक सिखाना चाहता था। इसके लिये उसने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन पेमेंट कर एसिड खरीदा था। वीरेंद्र की केस में भूमिका यह रही कि वह मुख्य आरोपी सचिन का मोबाइल, स्कूटी व कपड़े पहनकर कहीं दूसरी जगह उसकी मौजूदगी का नाटक कर रहा था। इनका मकसद पुलिस की जांच को भटकाने का था। एसिड कितना प्रभावी था इसका केमिकल इंवेस्टीगेशन किया जा रहा है।

एलजी ने पुलिस आयुक्त को दिए कार्रवाई के निर्देश, रिपोर्ट मांगी

द्वारका क्षेत्र में बाइक सवार युवकों द्वारा एक लड़की पर कथित रूप से एसिड (तेजाब) फेंकने के मामले पर उपराज्यपाल (एलजी) वी.के. सक्सेना ने गंभीर रुख अपनाया है। एलजी ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस आयुक्त को सख्त कार्रवाई करने के साथ ही पूरी रिपोर्ट देने के निर्देश दिए है। उपराज्यपाल ने इस बात पर भी नाराजगी जताई की दिल्ली में एसिड बिक्री बैन होने के बावजूद तेजाब कैसे खरीदा गया, इस बारे में भी रिपोर्ट में जानकारी दी जानी चाहिए। इस मामले पर उपराज्यपाल घटना के बाद से ही संज्ञान ले रहे हैं।

बकायदा घटना के बाद राज निवास की तरफ से अपने सोशल प्लेटफॉर्म ट्विटर हैंडल पर लिखा कि उपराज्यपाल ने पुलिस आयुक्त से बात की है और उन्हें निर्देश दिए है कि इस घटना की तेजी से व गहन जांच होनी चाहिए जिससे कि दोषियों के लिए सख्त से सख्त सजा सुनिश्चित की जा सके। पीड़ित के इलाज को लेकर उपराज्यपाल ने अस्पताल के अधिकारियों से कहा है कि लड़की का सर्वोत्तम इलाज सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा उपराज्यपाल ने पीड़ित लड़की व उसके परिवार को भी हर संभव सहायता का भरोसा दिया है। पीडित लड़की को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर इलाज करने में लगे है। पीड़ित लड़की को चेहरे का सात-आठ प्रतिशत हिस्सा झुलस गया है और आंखों पर भी असर पड़ा बताया जा रहा है। घटना पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर के पास बुधवार सुबह की है। जहां मोटरसाइकिल पर आए दो व्यक्तियों ने एक 17 वर्षीय लड़की पर कथित रूप से तेजाब फेंक दिया।

Tags

Next Story