Delhi Special Cell की कार्रवाई, हथियारों की तस्करी करने वाले गैंग के 3 लोगों को दबोचा

दिल्ली स्पेशल सेल (Delhi Special Cell) ने सीमा पार से हथियार तस्करी करने वाले गैंग के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मॉड्यूल का नेटवर्क दुबई, पाकिस्तान, नेपाल से लेकर भारत तक फैला हुआ था। उसे जिगाना, बेरेटा और स्लोवाकियाई जैसी विदेशी ब्रांड की 12 पिस्टल मिली। नेपाली मुद्रा और नेपाल का सिमकार्ड हथियारों की तस्करी (Arms Smuggling) के लिए इस्तेमाल होने वाला एक खास किस्म का लोहे का बॉक्स, कार, एक स्कूटी और 5 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। गिरफ्त में आए लोगों में बुलंदशहर के खुर्जा निवासी मोहम्मद ओवैस, निजामुद्दीन निवासी मोहम्मद अफरोज और मोहम्मद अदनान हुसैन शामिल है। इनसे मिली एक विदेशी पिस्टल की कीमत लगभग 2 से 3 लाख बताई गई है। लेकिन इस पिस्टल को दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के बदमाशों को 7 से 8 लाख में बेचा जाता था।
इसके पास से 10 विदेशी पिस्टल बरामद
स्पेशल सीपी हरगोविंद सिंह (Hargovind Singh) ने बताया कि इनपुट मिला था कि गैंगस्टर और उनके गैंग सीमा पार (Gang Across The Border) से तस्करी किये गये हथियारों का इस्तेमाल कर रहे हैं। जानकारी को पुख्ता कर शांति वन के पास से मोहम्मद ओवैस को हथियारों के साथ पकड़ा गया। इसके पास से 10 विदेशी पिस्टल बरामद हुई। बाद में उसकी निशानदेही पर अन्य दो आरोपियों को दबोचा गया। इन दोनों से भी एक एक पिस्टल (Pistol) मिली। पूछताछ में पता चला कि वे अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी नेटवर्क के सक्रिय सदस्य हैं। वर्तमान में मो ओवैस मॉड्यूल प्रमुख की भूमिका निभा रहा था। मो. अदनान दुबई में अपने नेटवर्क से संपर्क पाकिस्तान से लोहे के बक्से में नेपाल को एयर कार्गो द्वारा हथियार भेजता था। एक बार जब खेप नेपाल पहुंच जाती है, तो इस मॉड्यूल के सदस्य आसानी से उसे हासिल कर नेपाल के कस्टम अधिकारियों से सांठगांठ कर भारत लाने में सफल हो जाते थे।
Also Read: Delhi: द्वारका में प्रॉपर्टी डीलर के घर पर फायरिंग, दो करोड़ की मांगी गई रंगदारी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS