बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत पर बन रही फिल्म पर मचा कोहराम, दिल्ली हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस

स्वर्गीय बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की जिंदगी पर बन रही बायोपिक को लेकर कोहराम मच गया है। फिल्म का नाम 'न्याय द जस्टिस' बताया जा रहा है। इस फिल्म पर रोक के लिए दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) में याचिका दायर की गई है। दिल्ली हाई कोर्ट में यह याचिका सुशांत के पिता ने दाखिल की है। याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने नोटिस जारी किया है।
अभिनेता सुशांत पर बनी इस फिल्म का नाम 'न्याय द जस्टिस' रखते हुए हालि में इसका ट्रेलर रिलीज हुआ है। जिसमें सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती भी दिखी हैं। फिल्म में सुशांत के किरदार का नाम महेंद्र है और इस रोल के लिए जुबेर खान को कास्ट किया गया है। फिल्म में रिया को उर्वशी का नाम दिया है और वही इस रोल में श्रेया शुक्ला को देखा जा सकता है। अगर ट्रेलर की बात करें तो इसमें यह दिखाया गया है कि एक एक्टर आत्महत्या कर लेता है।
उसके बाद कैसे जांच एजेंसियां इस भंवर जाल में फंस जाती हैं कि यह सुसाइड है या फिर कुछ और न्याय के टीजर में अमन वर्मा, असरानी और शक्ति कपूर को भी अहम रोल दिया गया है। इस फिल्म का निर्देशक दिलीप गुलाटी है। लेकिन फिल्म को लेकर अभी से कोहराम मच गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म को बनाने के लिए सुशांत के परिवार से किसी तरह की इजाजत नहीं ली गई है। वहीं, फिल्म के निर्माताओं का कहना है कि सुशांत का केस पब्लिक डोमेन में है, इसलिए इजाजत का कोई सवाल नहीं उठता। फिलहाल ट्रेलर रिलीज के बाद सुशांत के परिवार बेहद नाराज हैं। जिसके बाद सुशांत के पिता ने हाईकोर्ट का रुख किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS