आदेश गुप्ता ने कहा - सिसोदिया एवं अन्य आप नेताओं को जांच एजेंसियों के बोले बिना ही खुद को क्लीन चिट देने की आदत

नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ब्यान पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा है कि सिसोदिया एवं अन्य आम आदमी पार्टी नेताओं को जांच एजेंसियों के बोले बिना ही खुद को क्लीन चिट देने की आदत है और सिसोदिया ने आज फिर वो ही किया है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि सिसोदिया हाल ही के उत्तर प्रदेश नेता आजम खाँ के मामले से सबक लें और समझे कि चुनाव की जीत उन्हें घोटाले के आरोपों से दोषमुक्त नहीं करती।
गुप्ता ने कहा है कि भाजपा का चुनाव प्रदर्शन एक्जिट पोलों के आंकड़ों से कहीं बेहतर होगा और हम आराम से बहुमत हासिल कर लेंगे। हमने एक अच्छा चुनाव अभियान चलाया और मतदान के दिन मिला फीडबैक हमें अच्छे प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त करता है। अध्यक्ष गुप्ता ने कहा है कि कल बुधवार सुबह हमारे सभी प्रत्याशी अपने गिनती एजेंट के साथ 7 बजे तक अपने सेंटरों पर पहुंच कर मोर्चा समभालेंगे। उन सभी को कानूनी विशेषज्ञों एवं वरिष्ठ नेताओं ने नियम समझा दिये हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS