Adipurush फिल्म को लेकर Sanjay Singh का BJP पर तंज, कहा- ये लोग ना राम के, न आम के, न किसी काम के

Adipurush Film Controversy: फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) को लेकर जमकर बवाल हो रहा है। यह फिल्म रिलीज के पहले से ही विवादों से घिरा है। हर दिन इस फिल्म को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो रहा है। हालांकि फिर भी दर्शकों में इस फिल्म को लेकर काफी क्रेज है। उम्मीद जताई जा रही है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है, जिसकी शुरूआत हो भी चुकी है। विवादों की बहती गंगा में आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) के नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) ने भी हाथ धो लिया है। आज यानी शनिवार को संजय सिंह ने इस फिल्म को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने फिल्म पर तंज कसते हुए कहा कि कल्पना के आधार पर हिंदुओं की भावना को ठेंस पहुंचाई गई है। बीजेपी के समर्थकों को भी देखना चाहिए कि बीजेपी (BJP) वाले न तो जनता के हैं, ना धर्म के हैं और न ही किसी काम के हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म में हिंदू धर्म का अपमान किया गया है। फिल्म में तथ्यों के साथ काफी छेड़छाड़ किया गया है।
भगवान पर बनाई गई घटिया फिल्म
संजय सिंह ने मूवी का विरोध करते हुए कहा कि आज मुझे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने में काफी दुख हो रहा है। बीजेपी अपनी घटिया राजनीति करने के लिए मां सीता और श्री राम का अपमान कर रही है। उन्होंने कहा कि मां सीता, श्री राम और हनुमान का नाम लेते ही सभी हिंदुओं का सिर सम्मान में झुकता है, लेकिन ऐसे भगवान पर ऐसी घटिया फिल्म बनाई जा रही है। फिल्म के डायलॉग भी काफी घटिया (Bad Dialogue) हैं। ऐसे घटिया डायलॉग ने हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि एक सीन कल्पना के आधार पर है कि माता सीता को छुरी मार दी जाती है, तो क्या कल्पना के आधार पर कुछ भी दिखा देंगे। फिर तो कल्पना के आधार पर रामचरितमानस के आधार को भी बदल देंगे।
पीएम मोदी देश से मांगे माफी- संजय सिंह
संजय सिंह ने कहा कि आदिपुरुष फिल्म पुष्कर धामी, सीएम योगी, नरोत्तम मिश्रा, शिवराज चौहान, मनोहर लाल खट्टर, एकनाथ शिंदे के आशीर्वाद से बनी है। ये लोग ना राम के हैं, न आम के हैं और न किसी काम के हैं। फिल्म में सड़क छाप भाषा का इस्तेमाल किया गया है। धर्म में भी बीजेपी पार्टी लफंगई दिखा रही है। बीजेपी ने फिल्म बनवाकर भगवान राम, माता सीता और भगवान हनुमान का अपमान किया है। इसको लेकर संजय सिंह ने अमित शाह, पीएम मोदी, जेपी नड्डा समेत बीजेपी नेताओं से मांग की है कि राम भगवान का अपमान करने के लिए देश से मांफी मांगे।
ये भी पढ़ें...Adipurush फिल्म को लेकर Delhi और नेपाल में भारी विवाद, हिन्दू सेना ने HC में याचिका देकर की बैन की मांग
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS