Shraddha Murder: श्रद्धा के कटे चेहरे का रोजाना करता मेकअप, आफताब की वहशियत हद के पार

दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड की जांच आगे बढ़ने के साथ ही आरोपी आफताब पूनावाला की वहशियत सामने आ रही है। वहशियत भी ऐसी, जिसकी कल्पना करके आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। पूछताछ में आफताब ने खुलासा किया है कि वो श्रद्धा के कटे चेहरे से घंटों बात करता था। रोजाना उसके चेहरे पर मेकअप करता और मुक्कों की बरसात भी करता। इस सनकी के कबूलनामा से पुलिसकर्मी भी सकते में हैं। पुलिस का प्रयास है कि उसने जितना क्रूर अपराध किया, उसके खिलाफ उतनी ही सख्त सजा होनी चाहिए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपी आफताब ने खुलासा किया कि श्रद्धा की हत्या करके शव के 35 टुकड़े कर दिए। वो शव के अलग-अलग टुकड़ों को जंगल में फेंकता रहा, लेकिन आखिर तक उसने श्रद्धा का कटा सिर अपने पास रखा। वो रोजाना उठकर श्रद्धा के कटे सिर का मेकअप करता और घंटों उससे बातचीत करता। किसी बात पर गुस्सा आता तो वो कटे चेहरे पर मुक्के मारता। फिर दोबारा से मेकअप करता।
पुलिस ने बताया कि आफताब केवल करियाने या अन्य सामान खरीदने ही घर से बाहर निकलता था। श्रद्धा की हत्या करने के बाद वो केवल अपनी नई गर्लफ्रेंड को ही घर लाता था। पुलिस अब आफताब की गर्लफ्रेंड की तलाश कर रही है ताकि पता चल सके कि श्रद्धा की हत्या के बारे में उसे कोई जानकारी थी या नहीं। अगर जानकारी नहीं थी तो यह भी पूछा जाएगा कि उसे क्यों यह पता नहीं चला कि कमरे के अलग-अलग हिस्से में कटे अंगों को लेकर क्या कोई शक नहीं हुआ। इसके अलावा भी कई सवाल हैं, जिसके जवाब वो ही बता पाएगी।
श्रद्धा की हत्या के तीन दिन बाद बनाई थी गर्लफ्रेंड
पुलिस पूछताछ में आफताब ने खुलासा किया कि श्रद्धा की हत्या करने के बाद उसने करीब तीन दिन बाद नई गर्लफ्रेंड बना ली थी। पुलिस ने बताया कि आफताब की इस लड़की से डेटिंग एप बंबल के माध्यम से उससे संपर्क हुआ था। वो अपनी नई गर्लफ्रेंड को छतरपुर पहाड़ी स्थित अपने घर बुलाता था। शव के टुकड़ों को अलमारी में रखता था और जहां भी कटे अंगों को रखता, उस जगह को सल्फर हाइपोक्लोरिक एसिड से साफ करता ताकि फॉरेंसिक जांच के दौरान डीएन सैंपल न मिल सके। पुलिस का कहना है कि आफताब की सनक देखकर सब हैरान हैं। अभी भी वो कई सवालों का सीधा जवाब नहीं दे रहा है। पुलिस को उम्मीद है कि आफताब की नई गर्लफ्रेंड का पता लगते ही कई अन्य सवालों का भी जवाब मिल जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS