कई घंटे चली आफताब के पॉलीग्राफ टेस्ट की प्रक्रिया, आरोपी के वकील की मौजूदगी में हुये सवाल जवाब

कई घंटे चली आफताब के पॉलीग्राफ टेस्ट की प्रक्रिया, आरोपी के वकील की मौजूदगी में हुये सवाल जवाब
X
श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब पूनावाला का रोहिणी स्थित एफएसल में गुरुवार को मेन पॉलीग्राफ टेस्ट किया गया। पुलिस आरोपी को महरौली थाने से करीब 10 बजे लेकर निकली थी।

नई दिल्ली। श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब पूनावाला का रोहिणी स्थित एफएसल में गुरुवार को मेन पॉलीग्राफ टेस्ट किया गया। पुलिस आरोपी को महरौली थाने से करीब 10 बजे लेकर निकली थी। इसके बाद साढ़े 12 बजे से इस टेस्ट के लिये पांच डॉक्टरों की टीम ने उसके कुछ मेडिकल टेस्ट शुरू किये। स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर जोन2 सागरप्रीत हुड्डा ने शाम करीब साढ़े छह बजे बताया कि टेस्ट शुरू हो गया है। टेस्ट के दौरान आफताब का वकील भी लैब में मौजूद रहा।

खबर लिखे जाने तक आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट जारी था। सूत्रों का कहना था कि टेस्ट में चार से पांच घंटे का समय लग सकता है। इस दौरान आरोपी से उन सभी सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश की गई जिसके जवाब पुलिस 13 दिन के रिमांड पर अब तक नहीं तलाश सकी है। पुलिस का सबसे ज्यादा फोकस श्रद्धा के सिर और वारदात में इस्तेमाल किये गये हथियार पर रहा। इसके अलावा भी पुलिस ने सवालों की एक लंबी फेहरिस्त तैयार की है। करीब 50 सवालों से आफताब का सामना हुआ।

वहीं, महाराष्ट्र गई दिल्ली पुलिस की एक टीम ने मीरा-भायंदर-वसई-विरार इलाके की नहर में भी सबूत तलाशने की कोशिश की। लोकल पुलिस और गोताखरों की एक टीम पानी के बीच कई घंटे तक श्रद्धा के मोबाइल की खोजबीन में लगी रही। गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस की टीम एक सप्ताह से मुंबई के पास वसई इलाके में डेरा डाले हुए है, जहां श्रद्धा और हत्यारोपी आफताब पूनावाला शुरुआत में रहता था। जांचकर्ताओं ने वालकर और पूनावाला के दोस्तों, रिश्तेदारों और उनके द्वारा किराए पर लिए गए फ्लैटों के मालिकों के बयान भी दर्ज किए हैं। आफताब का नार्को टेस्ट कब होगा इसकी फिलहाल पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक सूचना सामने नहीं आई है।

Tags

Next Story