BJP से निकाले जाने के बाद नवीन जिंदल को मिली जान से मारने की धमकी, ट्वीट कर पुलिस से लगाई मदद की गुहार

आपत्तिजनक बयानों (Objectionable statements) और टिप्पणियों के कारण अगले 6 साल के लिए भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) से निकले गए नवीन कुमार जिंदल (Naveen Kumar Jindal) का एक बयान सामने आया है। जिसके बाद पूरे राजनीतिक गलियारे में हलचल मच गई है।
पार्टी ने से निकले जाने के बाद नवीन कुमार जिंदल ने रविवार को एक ट्वीट किया। नवीन कुमार ने कहा अपने ट्वीट में लिखा मेरा सभी से विशेष अनुरोध है कि कृपया मेरा पता को सार्वजनिक न करें मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की लगातार धमकियां इंटरनेट मीडिया (Internet Media) पर दी जा रही हैं।
मेरा सभी से विशेष आग्रह हैं कृप्या मेरा पता सार्वजनिक न करे मुझे और मेरे परिवार को लगातार जान से मारने की धमकियां सोशल मीडिया पर भी दी जा रही हैं। @DelhiPolice @CPDelhi @LtGovDelhi कृप्या संज्ञान ले।
— Naveen Kumar Jindal 🇮🇳 (@naveenjindalbjp) June 5, 2022
ट्वीट में उन्होंने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को टैग भी किया है और इस मामले का संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई करने को कहा है। आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ( Bharatiya Janata Party) ने दो बड़े नेताओं नुपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है।
नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) जहां बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता थीं, वहीं नवीन कुमार दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता थे। बताया जा रहा है कि नवीन कुमार जिंदल ने कुछ विवादित टिप्पणियों के साथ नूपुर शर्मा के बयान के समर्थन में कई ट्वीट भी किए थे, जिसके बाद उनके खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS