सात दिसंबर के बाद हर किस्म की उगाही होगी बंद, सीलिंग से दिलाएंगे मुक्ति

सात दिसंबर के बाद हर किस्म की उगाही होगी बंद, सीलिंग से दिलाएंगे मुक्ति
X
दिल्ली नगर निगम का चुनाव परिणाम 7 दिसंबर को आने के बाद एमसीडी में आप की सरकार बनेगी और हम गारंटी देते हैं कि 7 दिसंबर के बाद दिल्ली में हर किस्म की उगाही बंद होगी और व्यापारियों को सीलिंग के अभिशाप से मुक्ति दिलाएंगे।

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम का चुनाव परिणाम 7 दिसंबर को आने के बाद एमसीडी में आप की सरकार बनेगी और हम गारंटी देते हैं कि 7 दिसंबर के बाद दिल्ली में हर किस्म की उगाही बंद होगी और व्यापारियों को सीलिंग के अभिशाप से मुक्ति दिलाएंगे। यह बात बुधवार को दिल्ली के कृष्णा नगर में पदयात्रा के दौरान दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कही। सिसोदिया ने कहा कि भाजपा यहां व्यापारियों से उगाही करती है। उलूल-जुलूल कन्वर्जन चार्ज वसूल करती है लेकिन आज तक उन्हें पार्किंग जैसी बुनियादी सुविधा नहीं दे पाई।

साथ ही सीलिंग कर व्यापारियों के व्यापार को ठप करने का प्रयास किया। भाजपा ये नहीं समझती की एक दुकान को सील करने से कई परिवारों का जीवनयापन रुक जाता है, उन्हें केवल उगाही करनी है। एमसीडी में पिछले 15 सालों से जनता भाजपा के कुशासन की वजह से जिन परेशानियों को झेल रही है, उनको लेकर बातचीत की। सिसोदिया ने जनता से अपील करते हुए कहा कि इस बार जनता एमसीडी में भाजपा के नाकामी और कुशासन का अंत करने के लिए आप को वोट दें। एमसीडी में भी केजरीवाल की सरकार बनाएं और अपने वार्ड में केजरीवाल का पार्षद चुनें।

लोगों को सुबह-सुबह घर के बाहर निकलते ही हर जगह बस कूड़ा दिखता है

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि लोग सुबह-सुबह पूजा पाठ करके, अच्छे मन से घर से काम के लिए निकलते हैं, लेकिन घर के बाहर कदम रखते ही उन्हें हर तरफ बस कूड़े का ढेर दिखता है। घर से बाहर कदम रखते ही उनके पैर गंदगी पर ही पड़ते है और सारा मूड खराब हो जाता है। यह सब सिर्फ और सिर्फ भाजपा की नाकामी के कारण ही है। ज्यादातर कॉलोनियों की नालियां गंदगी से अटी पड़ी हैं। ओवरफ्लो होकर गंदा पानी गलियों मे जमा होता है और कई बिमारियों का कारण बनता है। भाजपा को ये सब दिखाई नहीं देता। दिल्ली से गंदगी को साफ करना तो भाजपा ने कभी अपना काम समझा ही नहीं है। इन्होंने बस लोगों की जेबों का साफ करना ही अपना काम माना है और 15 सालों से यही करते आ रहे हैं।

साफ-सुंदर सड़कें हमारा अधिकार, बीजेपी ने कूड़े को हमारी किस्मत बनाया

पदयात्रा में मनीष सिसोदिया से अपनी समस्याओं को साझा करते हुए लोगों ने कहा कि हम देश की राजधानी में रहते हैं। अच्छी साफ-सुथरी सड़कें, सुंदर पार्क हमारा अधिकार है। लेकिन पिछले 15 सालों में भाजपा ने हमसे हमारे इस अधिकार को छीन लिया है। चारों तरफ फैली गंदगी व कूड़े के ढेर को हमारी किस्मत बना दी है। लोगों ने कहा कि हमें अब बस अरविंद केजरीवाल से ही उम्मीद है कि वही हमें कूड़े के इस नरक से मुक्ति दिला सकते हैं। इसलिए अबकी बार हमारा वोट साफ-सुंदर दिल्ली बनाने के लिए होगा‌। हम एमसीडी में केजरीवाल सरकार बनायेंगे और दिल्ली को साफ़ बनाने में अपना योगदान देंगे।

Tags

Next Story