रैन बसेरों में मिली खामियों के बाद गाज गिरी, एलजी सक्सेना ने डूसिब के सीईओ का किया तबादला

रैन बसेरों में मिली खामियों के बाद गाज गिरी, एलजी सक्सेना ने डूसिब के सीईओ का किया तबादला
X
  • दिल्ली सरकार द्वारा बेघरों के लिए चलाए जा रहे रैन बसेरों में मिली खामियों की गाज आखिरकार गिर गई है। रैन बसेरों की खामियों के लिए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने सीधे तौर पर दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड के सीईओ के महेश को जिम्मेदार मानते हुए उनका ट्रांसफर कर दिया है।

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार द्वारा बेघरों के लिए चलाए जा रहे रैन बसेरों में मिली खामियों की गाज आखिरकार गिर गई है। रैन बसेरों की खामियों के लिए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने सीधे तौर पर दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड के सीईओ के महेश को जिम्मेदार मानते हुए उनका ट्रांसफर कर दिया है। अब डूसिब की जिम्मेदारी आईएएस गरिमा गुप्ता को दी गई है। जबकि हटाए गए के महेश अब यूटीसीएस के विशेष निदेशक के रूप में कार्यभार संभालेंगे। उपराज्यपाल ने खुद 23 दिसंबर को रैन बसेरों का निरीक्षण किया था। जिसमें शौचालयों की सुविधाओं की कमी व खुले में यमुना नदी के किनारे शौच करने को लेकर गहरी नाराजगी जताई थी।

जिसके बाद उपराज्यपाल सक्सेना ने कड़ा कदम उठाते हुए के महेश का तबादला कर दिया है। बता दें कि लगातार बढ़ रही ठंड के बीच खुद उपराज्यपाल सक्सेना ने 23 दिसंबर को आईएसबीटी कश्मीरी गेट व रिंग रोड मरघट वाले हनुमान के पास बने रैन बसेरों का आधी रात निरीक्षण किया था। इतना ही नहीं उपराज्यपाल ने अपने इस दौरे से जुड़ी फोटो भी ट्वीट कर सुविधाओं की कमी को लिखते हुए नाराजगी जताई थी। उस समय उन्होंने ट्विटर पर लिखा था कि, देर रात आईएसबीटी स्थित रैन बसेरों का दौरा किया गया।

यहां तक कि बेघरों के लिए रात भर सोने की सुविधा संतोषजनक होने के बावजूद, हजारों की संख्या में फुटपाथ पर सोने के साथ उनकी संख्या बहुत कम है। शौचालय के अभाव में खुले में शौच और नहाने को विवश हैं। सनद रहे कि सड़कों और फुटपाथों पर कम से कम 5 हजार बेघर लोगों के सोने की खबरों के सुर्खियों में आने के बाद सक्सेना ने रैन बसेरों का औचक दौरा किया था। हालांकि, जानकारी के मुताबिक इन रैन बसेरों की कुल क्षमता महज 600 लोग ही है।

Tags

Next Story