IGI एयरपोर्ट के बाद अब ITO के पोस्ट ऑफिस में आए अवैध हथियार, जांच में जुटी IB

IGI एयरपोर्ट के बाद अब ITO के पोस्ट ऑफिस में आए अवैध हथियार, जांच में जुटी IB
X
दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे (Indira Gandhi airport) के बाद अब विदेशी पोस्ट ऑफिस (foreign post office) से भी बड़ी संख्या में अवैध पिस्तौल बरामद (illegal pistol recovered) की गई है। यह पिस्टल भी विदेश से राजधानी दिल्ली लाई गई थी।

दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे (Indira Gandhi airport) के बाद अब विदेशी पोस्ट ऑफिस (foreign post office) से भी बड़ी संख्या में अवैध पिस्तौल बरामद (illegal pistol recovered) की गई है। यह पिस्टल भी विदेश से राजधानी दिल्ली लाई गई थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह पिस्टल भी एकदम वैसी ही है, जो दो दिन पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम ने एक कपल के पास से बड़ी संख्या में पिस्तौलों की खेप बरामद की थी।

सूत्रों ने बताया कि विदेश से अवैध पिस्टल की इस नई खेप को भेजने और यहां रिसीव करने वाले की जानकारी आईटीओ (ITO) क्षेत्र स्थित विदेशी डाकघर से जुटाई जा रही है। पुलिस अवैध पिस्टल वाले पार्सल में दिए गए पते की जांच की कर रही है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि एफपीओ में आई अवैध पिस्टल की खेप में कितनी पिस्टल हैं।

लेकिन इनकी संख्या लगभग 8 या इससे अधिक बताई जा रही है। वही दूसरी तरफ एयरपोर्ट पर पकड़ी गई अवैध पिस्तौलें मामले की जांच में खुफिया एजेंसी आईबी (intelligence agency IB) जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि आईबी इस मामले की जांच खालिस्तानी एंगल से कर रही है।

माना जा रहा है कि जल्द ही एनआईए या दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल भी इस मामले की जांच में शामिल हो सकती है। माना जा रहा है कि जल्द ही आईबी गिरफ्तार जगजीत सिंह (41) और उसकी पत्नी जसविंदर कौर (32) से भी पूछताछ कर सकती है। जगजीत के फरार भाई मंजीत सिंह की भी तलाश की जा रही है।

Tags

Next Story