CM और LG के छिड़ी जंग, उपराज्यपाल के साथ बैठक के बाद अब पौधारोपण कार्यक्रम में भी नहीं शामिल हुए केजरीवाल

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) रविवार को असोला भाटी माइन्स में वृक्षारोपण कार्यक्रम से अनुपस्थित रहे, जबकि उपराज्यपाल वीके सक्सेना (VK Saxena) इसमें शामिल हुए। उपराज्यपाल कार्यालय (Lieutenant Governor's Office) के सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए उपराज्यपाल के साथ निर्धारित साप्ताहिक बैठक से अनुपस्थित रहने के बाद आज भाटी माइन्स में पहले से ही तय नियोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी शामिल नहीं हुए।"
केजरीवाल शुक्रवार को सक्सेना के साथ एक पूर्व-निर्धारित साप्ताहिक बैठक में भी शामिल नहीं हुए, जबकि उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार (Delhi Government) की आबकारी नीति के क्रियान्वयन में कथित खामियों और अनियमितताओं की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की सिफारिश की थी।
केजरीवाल सरकार द्वारा आयोजित 'वन महोत्सव' का समापन आज CM श्री अरविंद केजरीवाल और LG महोदय की उपस्थिति में होना था लेकिन बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि कल रात प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्देश पर पुलिस भेजकर सरकारी कार्यक्रम को कब्ज़ा कर इसे राजनीतिक कार्यक्रम बना दिया। pic.twitter.com/6sJWDt1ZAh
— Gopal Rai (@AapKaGopalRai) July 24, 2022
इस बीच, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस ( Delhi Police) ने प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्देश पर बीती रात वन महोत्सव स्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की तस्वीर वाले बैनर लगाए। राय ने कहा कि उन्होंने और दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है। इससे पहले उपराज्यपाल कार्यालय से जुड़े सूत्रों ने बताया था कि उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री वन महोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS