कोरोना संक्रमित होने पर कब तक रहे होम आइसोलेट, एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने विस्तार से दी जानकारी

देश में हर दिन कोरोना वायरस संक्रमण के मरीज दोगुनी तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में अस्पतालों में बेड भी भर चुके हैं। ऐसे में (Coronavirus Symptoms) कोरोना के हल्के लक्षण दिखने पर एक्सपर्ट डॉक्टर लोगों को होम आइसोलेशन (Home Isolation) की सलाह दे रहे हैं। ऐसे में मरीज परेशान है कि वह कितने दिन और कब तक आइसोलेट रहें। कब तक किसी कोरोना संक्रमित मरीज को होम आइसोलेशन में रखा जाएगा। आज इसका जवाब देश के जाने माने डॉक्टर और एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने दिया। इसके साथ ही उन्होंने इसके लक्षणों को लेकर भी बात की।
आइसोलेशन को लेकर डॉक्टर ने कहा कि कम से कम दस दिन होम आइसोलेशन में रहने के बाद संक्रमित मरीज में कोई लक्षण नहीं हैं और तीन दिनों से बुखार नहीं है, तो होम आइसोलेशन खत्म किया जा सकता है। इसके साथ ही अगर होम आइसोलेशन पीरियड (Home Isolation Period) खत्म हो जाता है, तो टेस्ट कराने की जरूरत नहीं है। इसके साथ ही एम्स के डायरेक्टर ने कहा कि रेमडेसिविर का इस्तेमाल बिना डॉक्टरी सलाह के बिल्कुल न करें। इसका इस्तेमाल अस्पतालों में डॉक्टरों की सलाह पर ही किया जाना चाहिए।
वहीं डॉक्टर ने कहा कि कोरोना को घोटाला कहने वाले एक मास्क की जरूरत नहीं है। वे देख लें इसके आगे भी जिंदगी है। इस तरह की बातों पर बिल्कुल विश्वास न करें और ध्यान न दें। नियमों और गाइडलाइंस का पालन करें। उन्होंने कहा कि हम थक सकते हैं, लेकिन वायरस नहीं रूक सकता। वहीं बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले दिनों कोरोना की रफ्तार को लेकर चिंता व्यक्त की थी। इसकी वजह कर्नाटक से लेकर छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, बंगाल और तमिलनाडु में कोरोना का तेजी से फैलना है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS