दिल्ली पुलिस की सहायता से एम्स ने चलाया 'प्लाज्मा दान अभियान', केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने किया शुभारंभ

दिल्ली में कोरोना काल जबसे शुरू हुआ है तबसे दिल्ली पुलिस ने पूरी ईमानदारी से दिल्लीवासियों की सेवा की है। तभी देश के प्रधानमंत्री इन्हे कोरोना यौद्धा के नाम दिया। और अभी तक दिल्ली पुलिस कोरोना काल में लोगों के दिलों पर छाये हुये है। इसलिए कोरोना संक्रमण की रोकथाम का के लिए हर संभव किये जा रहे है।
इसी को लेकर एम्स में दिल्ली पुलिस की सहायता से 'प्लाज्मा दान अभियान' का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन द्वारा किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दिल्ली पुलिस के 2532 कर्मी ड्यूटी करने के दौरान कोरोना से संक्रमित हो गए, जबकि दर्जनों कर्मियाें की इसके कारण मृत्यु हो गई।
जो ठीक हो गए हैं उन्होंने यहां अपना प्लाज्मा दान किया है। जिससे की कई लोगों की जान बच सकेगी। मै इन सबका धन्यवाद देता हूं। वे अब कोराेना यौद्धा के साथ प्लाज्मा वारियर्स भी बन गए है। हर्षवर्धन ने इस मौके पर कहा कि कोरोना से ठीक हुआ व्यक्ति महीने में दो बार प्लाज्मा डोनेट कर सकता है।
दिल्ली के पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने कहा कि दिल्ली के लगभग 84 प्रतिशत पुलिसकर्मी कोरोना से ठीक हो चुके हैं। हमने एम्स के साथ साझेदारी की है, ताकि हम समय पर जरूरतमंदों को समय पर प्लाज्मा उपलब्ध करा सकें और इसकी कमी की समस्या उत्पन्न न हो। यह कदम से दूसरों को भी अपना प्लाज्मा दान करने के लिए प्रोत्साहित करेगा और दूसरे भी आगे आकर प्लाज्मा दान करके कई लोगों की जान बचाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS