एम्स सर्वर हमला: दिल्ली पुलिस ने चीन, हांगकांग के 'आईपी एड्रेस' की मांगी जानकारियां

एम्स सर्वर हमला: दिल्ली पुलिस ने चीन, हांगकांग के आईपी एड्रेस की मांगी जानकारियां
X
दिल्ली पुलिस की ‘इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस' इकाई ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को पत्र लिखकर एम्स सर्वर हमला मामले की जांच के सिलसिले में चीन और हांगकांग की ईमेल आईडी के ‘आईपी एड्रेस' के बारे में इंटरपोल से जानकारियां मांगने को कहा है।

दिल्ली पुलिस की 'इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस' इकाई ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को पत्र लिखकर एम्स सर्वर हमला मामले की जांच के सिलसिले में चीन और हांगकांग की ईमेल आईडी के 'आईपी एड्रेस' के बारे में इंटरपोल से जानकारियां मांगने को कहा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सीबीआई इंटरपोल के विषयों के लिए भारत की नोडल एजेंसी है।

सूत्रों ने बताया कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली के सर्वर पर हमले के तार चीन और हांगकांग से जुड़े होने का संदेह है। मामले में और जानकारियां मांगी गई हैं, जिन्हें चीन तथा हांगकांग स्थित कंपनियों से हासिल किया जा सकता है। गौरतलब है कि एम्स, दिल्ली को कथित तौर पर 23 नवंबर को एक साइबर हमले का सामना करना पड़ा, जिसके चलते उसके सर्वर ठप हो गए थे। दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (आईएफएसओ) इकाई ने 25 नवंबर को इस सिलसिले में जबरन वसूली और साइबर आतंकवाद का मामला दर्ज किया गया था। जांच एजेंसियों की सलाह पर इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी थी। कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (सीईआरटी-इन), दिल्ली साइबर अपराध विशेष शाखा, भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र, खुफिया ब्यूरो, सीबीआई और राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) इस मामले की जांच कर रहे हैं। हमले से अस्पताल में सेवाएं प्रभावित हो गयी थी।

Tags

Next Story