राजधानी में ठंड के साथ बढ़ा प्रदूषण, इतनी खराब हुई दिल्ली की हवा

राजधानी में ठंड के साथ बढ़ा प्रदूषण, इतनी खराब हुई दिल्ली की हवा
X
दिल्ली एनसीआर के कई क्षेत्रों में बादलों पर छाई रही धुंध। आगे भी ऐसा रह सकता है मौसम का हाल।

दिवाली का त्योहार जाते ही ठंड ने दस्तक दे दी है। इसके साथ ही दिल्ली एनसीआर के इलाकों में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ता जा रहा है। यही वजह है कि गुरुवार को देश की राजधानी समेत इसके आसपास के हिस्सों में धुंध की परत देखी गई। इतना ही नहीं दिल्ली में यमुना घाट के आसपास बसे इलाकों पर प्रदूषण का अच्छा खासा प्रभाव देखा गया। यहां पूरे दिन धुंध दिखाई दी।

दरअसल, गर्मी के बाद ठंड की वापसी होते ही प्रदूषण भी बढ गया है। यही वजह है कि पिछले कुछ दिनों से यहां लोगों की आंखों में जलन महसूस हो रही है और सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है। ऐसे में दिल्ली में फिर से प्रदूषण का स्तर बढ़ना लोगो के लिए खतरा है। अगर आने वाले दिनों में प्रदूषण का कहर इसी तरह से जारी रहा तो लोगों को गंभीर बीमारी का सामना भी करना पड़ सकता है।

केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली NCR में वायु की गुणवत्ता बहुत खराब रही है। CPCB के अनुसार आनंद विहार समेत दिल्ली में वायु AQI 305 है, जो कि बहुत ही खराब है। और IGI एयरपोर्ट के पास 226 ये भी खराब श्रेणी में आती है साथ ही R. K. पुरम में 287 है। आने वाले दिनों में ठंड के साथ प्रदूषण का स्तर भी बढ़ सकता है।

Tags

Next Story