Pollution: दिवाली के बाद बढ़ा प्रदूषण, गोपाल राय ने झाड़ा पल्ला, बोले- हरियाणा-यूपी से दिल्ली में आए पटाखे...

Pollution: दिवाली के बाद बढ़ा प्रदूषण, गोपाल राय ने झाड़ा पल्ला, बोले- हरियाणा-यूपी से दिल्ली में आए पटाखे...
X
Delhi Pollution: दिवाली के बाद दिल्ली-एनसीआर में अचानक बढ़े वायु प्रदूषण को लेकर गोपाल राय ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

Delhi Pollution: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज सोमवार को दिल्ली सचिवालय में अधिकारियों के साथ प्रदूषण को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान गोपाल राय ने दिल्ली में अचानक बढ़े वायु प्रदूषण के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहरा दिया। राय ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के लिए पड़ोसी राज्य हरियाणा और यूपी को जिम्मेदार ठहरा दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि अभी दिल्ली में अगले आदेश तक ग्रैप का चौथा चरण लागू रहेगा।

पड़ोसी राज्यों से दिल्ली में आए पटाखे

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री राय ने कहा कि दिल्ली में पटाखों के निर्माण, भंडारण और बिक्री पर प्रतिबंध था, लेकिन दिल्ली में वो पटाखे जले जो उत्तर प्रदेश और हरियाणा से आए थे। उत्तर प्रदेश और हरियाणा में अगर सख्ती से प्रतिबंधित होता, तो वहां भी लोगों को पटाखे नहीं मिलते। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली पुलिस की निगरानी के बीच से एक आम आदमी पटाखों को एक राज्य से दूसरे राज्य में सप्लाई नहीं कर सकता है। तीनों राज्यों में भाजपा के नियंत्रण वाली पुलिस व्यवस्था है। अगर वह सक्रियता से काम करते तो रातों रात प्रदूषण में 100 अंकों की बढ़ोतरी से हम बच सकते थे।

राय ने कहा कि आज दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया इसका एकमात्र कारण है पटाखे जलाना। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी भाजपा अपनी ज़िम्मेदारी को नहीं निभाना चाहती, ये दुर्भाग्यपूर्ण है। भाजपा चाहती थी कि पटाखे जलाए जाएं और तीनों राज्यों (दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश) में पुलिस भाजपा के पास है।

दिवाली के बाद बढ़ा प्रदूषण

बता दें कि दीपावली पर दिल्ली-NCR में आतिशबाजी और पटाखों से प्रदूषण का लेवल फिर बढ़ गया है। चारों तरफ धुआं ही धुआं नजर आ रहा है। दिवाली की शाम तक जो एक्यूआई 218 था, वह दिवाली के अगले दिन बढ़कर 999 तक बढ़ गया है। बढ़ते प्रदूषण को लेकर गोपाल राय ने अधिकारियों की बैठक बुलाई।

ये भी पढ़ें:- PM Modi की रैली में खंभे पर चढ़ी थी लड़की, अब खरगे ने साधा निशाना, बोले- BJP युवाओं के सपनों को कुचल...

Tags

Next Story