Delhi NCR Air Pollution: जानें आज दिल्ली-एनसीआर में क्या है प्रदूषण का हाल

Air Pollution in Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए प्रदूषण (Air Pollution) इन दिनों एक गंभीर समस्या बना हुआ है। दमघोंटू हवा में लोगों को सांस लेना दुभर हो गया है। मंगलवार को भी दिल्ली में वायु गुणवत्ता ( Delhi Air Quality Index) 'बहुत खराब' (very poor) श्रेणी में दर्ज किया गया है।
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च की मानें तो राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता मंगलवार सुबह समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 314 के साथ 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी रही। सफर के अनुसार, पीएम 10 का लेवल 'मध्यम' श्रेणी में 150 और पीएम 2.5 का स्तर 'मध्यम' श्रेणी में 81 दर्ज किया गया। वहीं दिल्ली के साथ गुरुग्राम और नोएडा में AQI का लेवल 317 और 325 रहा।
ये है AQI के आधार पर प्रदूषण की श्रेणी
-शून्य से 50 के बीच AQI को 'अच्छे' की श्रेणी में रखा गया है।
-51 और 100 के बीच के AQI को 'संतोषजनक' माना जाता है।
-101 और 200 के बीच AQI को 'मध्यम' श्रेणी में रखा जाता है।
-201 और 300 के बीच AQI को 'खराब' श्रेणी में रखा जाता है।
-301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' श्रेणी में होता है।
-401 और 500 को 'गंभीर' माना जाता है।
#AirPollution in Delhi-NCR | Air Quality Index (AQI) is presently at 314 (overall) in Delhi, 317 in Noida and 325 in Gurugram - all in the 'very poor' category, as per SAFAR-India. pic.twitter.com/f2dVhiLNCL
— ANI (@ANI) December 7, 2021
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS