जेएनयू में AISA के कार्यकर्ता ने छात्रा के साथ की छेड़छाड़, वसंत कुंज नॉर्थ थाने में FIR दर्ज

देश की राजधानी दिल्ली में स्थित जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (Jawaharlal Nehru University) हमेशा चर्चाओं में बनी रहती हैं। वही इस बार यहां एक छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आने के बाद जेएनयू (JNU) फिर सुर्खियों में हैं। छात्रा ने वसंत कुंज उत्तर थाने (Vasant Kunj North Police Station) में अपनी शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस (Delhi Police) ने इस मामले में आईपीसी की धारा 354 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने जिस लड़के के खिलाफ छेड़छाड़ (Molestation) का आरोप लगाया गया है, वह और शिकायतकर्ता पहले से ही एक दूसरे को अच्छी तरह जानते हैं, एक दूसरे के दोस्त हैं, लेकिन छात्रा की शिकायत के बाद पुलिस कार्रवाई कर रही है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी छात्र ऑल इंडिया स्टूडेंट्स यूनियन ( Students All India Students Unio) का कार्यकर्ता है।
आरोपी के खिलाफ छात्रा ने जेएनयू कैंपस के अंदर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पुलिस के अनुसार छात्रा ने अपनी शिकायत में कहा हैं कि आरोपी ने पीछे से गलत तरीके से छूकर उसे जबरदस्ती पकड़ लिया। मना करने के बाद भी आरोपी ऐसा करता रहा। छात्रा ने अपने बयान में कहा है कि मुझे यह भी पता चला है कि आरोपी ने मुझे बदनाम करने की भी कोशिश की। मुझे इस बारे में सहपाठियों से पता चला हैं।
हालांकि, छात्र ने बयान में घटना की तारीख का जिक्र नहीं किया। इसके अलावा छात्रा ने आंतरिक शिकायत समिति (Internal Complaints Committee) से भी मांग की है कि उसे अवसाद और डराने-धमकाने से बचाने के लिए त्वरित कार्रवाई की जाए। वही इस मामले पर आइसा (AISA) ने कहा कि यौन उत्पीड़न मामले के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश करने वाली समिति को शिकायत की जांच भेज दी गई है।
आरोपी कार्यकर्ता को संगठन की गतिविधियों में शामिल नहीं होने को कहा गया है। जिसके बाद पुलिस आगे की जांच में जुटी हैं। इससे पहले जनवरी में जेएनयू कैंपस (JNU Campus) में पीएचडी की छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया था। युवती की ओर से पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि रात करीब 12 बजे जब वह परिसर में घूम रही थी तो बाइक सवार युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ की। शोर मचाया तो वे भाग गए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS