अजय माकन ने कहा दिल्ली अस्पतालों के 70 फीसदी बेड संक्रमित मरीजों के लिए हो रिजर्व

अजय माकन ने कहा दिल्ली अस्पतालों के 70 फीसदी बेड संक्रमित मरीजों के लिए हो रिजर्व
X
कांग्रेस नेता अजय माकन ने एनएचआरसी (NHRC) से अनुरोध किया है कि दिल्ली के अस्पतालों के 70 फीसदी बेड संक्रमित मरीजों के लिए रिजर्व करने के लिए निर्देश दें।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) से अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि वह दिल्ली सरकार और केंद्र को अस्पतालों के 70 फीसदी बेड कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए तैयार और आरक्षित करने का निर्देश जारी करें।

साथ ही उनका कहना है कि दिल्ली में संक्रमण (Corona Cases) की रफ्तार के बावजूद छूट के दायरे को बढ़ा दिया गया है। जबकि लॉकडाउन तभी खोलना चाहिए था जब जांच के मुकाबले संक्रमण का अनुपात 27 फीसदी से घटकर 10 फीसदी हो जाए।

मिली जानकारी के मुताबिक अजय माकन ने मानवाधिकार आयोग के प्रमुख न्यायमूर्ति एच एल दत्तू को एक याचिका लिखी थी। इस याचिका में कहा गया कि दिल्ली सरकार को डाक्टर महेश वर्मा समिति की रिपोर्ट के मुताबिक 10,000 वेंटिलेटर और 42,000 बेड तैयार रखने होंगे।

दिल्ली में संक्रमण के बीच जिस तरह से सब कुछ खोल दिया गया है, उसमें आयोग को जल्द से जल्द कोई निर्देश देने की जरूरत है। दिल्ली में लॉकडाउन हटने के बाद से तेजी से संक्रमण बढ़ते जा रहे हैं। लोगों की जान का परवाह करते हुए कोई एक्शन ले।

Also Read-दिल्ली सीएम का हुआ कोरोना टेस्ट, दो दिन पहले पाए गए वायरस के लक्षण

इसके अलावा माकन ने ट्वीट किया हम आपसे आग्रह करते हैं कि दिल्ली सरकार को राष्ट्रीय राजधानी में लोगों के जीवन की रक्षा करने का निर्देश दिया जाए। उन्होंने कहा कि पूर्व गृह राज्य मंत्री (प्रभारी मानवाधिकार विभाग) के तौर पर मैं यह निर्देश जारी करने की मांग करते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का रुख कर रहा हूं कि दिल्ली और केंद्र सरकार अस्पतालों में 70 फीसदी बेड कोविड मरीजों के लिए तैयार और आरक्षित करें।


Tags

Next Story