अजीत अंजुम और आरफा खानम शेरवानी को मिलेगा कुलदीप नैयर पत्रकारिता अवॉर्ड

दिल्ली प्रेस क्लब में सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में गांधी शांति प्रतिष्ठान ने कुलदीप नैयर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार की घोषणा की गई। 2021 के लिए यह सम्मान प्रसिद्ध पत्रकार व यूट्यूबर अजीत अंजुम और 2022 के लिए द वायर की पत्रकार आरफा खानम शेरवानी को दिया गया है। एक-एक लाख रुपयों का यह सम्मान प्रशस्ति-पत्र के साथ इन दो पत्रकारों को दिया जाएगा।
गांधी शांति प्रतिष्ठान की पुरस्कार चयन समिति प्रतिवर्ष पत्रकारों के काम का आकलन कर, उस वर्ष का विशिष्ठ पत्रकार चुनती है। इस योजना में सभी भारतीय भाषाओं को समेटने की कोशिश की जाती है। आज जब मीडिया अपनी भूमिका भी भूलता जा रहा है और कर्तव्य भी जब भय और बंदिशों का खुला खेल कलमों को गुलाम व गूंगा बना रहा है। गांधी शांति प्रतिष्ठान स्वतंत्र व साहसी पत्रकारिता को उभारना व सम्मानित करना अपना दायित्व समझता है। इस पुरस्कार की शुरुआत 2017 में हुई थी। जब हमने प्रथम कुलदीप नैयर पत्रकारिता सम्मान एनडीटीवी एंकर रवीश कुमार को दिया था।
कुलदीप नैयर पत्रकारिता सम्मान समिति के अध्यक्ष प्रख्यात मनोवैज्ञानिक समाजशास्त्री आशीष नंदी ने सोमवार को साल 2021 और 2022 के सम्मानों की घोषणा करते हुए कहा कि नागरिकों और मीडिया की आजादी के लिए यह जितना नाजुक दौर है, उतने ही साहस के साथ पत्रकारों के सामने आने का भी वक्त है। सतत जागरूकता से ही हम आजादी का सम्मान भी कर सकते हैं और संरक्षण भी। गांधी शांति प्रतिष्ठान ने बताया कि कुलदीप नैयर पत्रकारिता सम्मान वितरण समारोह 18 नवंबर 2022 दिन शनिवार को 4 बजे से 7 बजे तक दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित राजेंद्र भवन के सभागार में आयोजित होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS