MCD के स्कूलों में लगेंगे भगत सिंह और बाबासाहेब के चित्र, Mayor के दिए निर्देश

दिल्ली नगर निगम (MCD) की आप (AAP) सरकार ने सभी एमसीडी स्कूलों (MCD School) में महान भारतीय नेताओं- शहीद-ए-आजम भगत सिंह और डॉ. बीआर अंबेडकर की फोटो लगाने का फैसला किया है। महापौर (Mayor) डॉ. शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) ने शिक्षक को उनके बलिदान, सिद्धांतों और आदर्शों से प्रेरित करने के लिए प्रत्येक एमसीडी स्कूल में दोनों आदर्शों के चित्र लगाने के निर्देश दिए हैं। यह फैसला सीएम अरविंद केजरीवाल के शहीद भगत सिंह (Shaheed Bhagat Singh) और बाबासाहेब अंबेडकर (Babasaheb Ambedkar) के संदेश को जनता के बीच फैलाने के दृष्टिकोण के तहत लिया गया है।
यह भी पढ़ें:- Delhi: मेयर शैली ओबेरॉय ने दी चेतावनी, कहा- MCD की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वालों की खैर नहीं, होगी ये कार्रवाई
एमसीडी की आप सरकार का मानना है कि सभी एमसीडी स्कूलों में इन महान नेताओं की विरासत को याद कर हर छात्र और शिक्षक उनके नक्शेकदम पर चलने के लिए प्रेरित होंगे। इससे छात्र एक अधिक समृद्ध और प्रगतिशील समाज बनाने की दिशा में काम करेंगे।
Hosted an interaction between Education Minister @AtishiAAP & mentor teachers of MCD Schools—to increase student engagement.
— Dr. Shelly Oberoi (@OberoiShelly) May 16, 2023
Dy. Mayor @AaleyIqbal, Leader of the House @Mukeshgoelaap, Vikas Tripathi (Add. Commissioner, Education) & Rita Sharma (Director SCERT) were also present. pic.twitter.com/I7tAEZi9ni
महापौर ओबेरॉय ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम और राष्ट्र निर्माण में शहीद भगत सिंह और बाबासाहेब का योगदान अतुलनीय है। उनके जरिए देश भर में लाखों लोगों को प्रेरित करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने शहीद भगत सिंह और बाबासाहेब के सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया है। सीएम अरविंद केजरीवाल के दृष्टिकोण को पूरा करने और दोनों महान शख्सियतों के आदर्शों को जन-जन तक ले जाने के मिशन को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। हमारा मानना है कि एमसीडी स्कूलों के प्रत्येक छात्र को भारत के स्वतंत्रता संग्राम और समाज के दबे-कुचले वर्गों के उत्थान के लिए भगत सिंह और डॉ अंबेडकर द्वारा किए गए जबरदस्त योगदान के बारे में पता होना चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS