MCD में भ्रष्टाचार, Mayor ने दिए चीफ एसेसर एंड कलेक्टर पर जांच के निर्देश

MCD में भ्रष्टाचार, Mayor ने दिए चीफ एसेसर एंड कलेक्टर पर जांच के निर्देश
X
MCD: महापौर (Mayor) डॉ. शैली ओबरॉय (Shelly Oberoi) ने भ्रष्टाचार के चलते दिल्ली नगर निगम (MCD) के चीफ एसेसर एंड कलेक्टर को पद से हटाने और सतर्कता जांच के निर्देश दे दिए है।

MCD: महापौर (Mayor) डॉ. शैली ओबरॉय (Shelly Oberoi) ने भ्रष्टाचार के चलते दिल्ली नगर निगम (MCD) के चीफ एसेसर एंड कलेक्टर (Chief Assessor and Collector) को पद से हटाने और सतर्कता जांच के निर्देश दे दिए है। महापौर ने कहा कि चीफ एसेसर एंड कलेक्टर कुणाल कश्यप (Kunal Kashyap) पर प्रभावशाली लोगों को अनुचित लाभ पहुंचाने और एमसीडी (MCD) को करीब 4 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाया है। केवल एक प्रभावशाली व्यक्ति 4 करोड़ रुपये के कर से बच सकता है, तो ऐसे अन्य मामलों के कारण एमसीडी को हजारों करोड़ रुपये का भारी नुकसान उठाना पड़ा होगा।

यह भी पढ़ें:- Delhi: महिलाओं को देख बस नहीं रोकना चालक को पड़ा भारी, एक घंटे में नपा

महापौर ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की जीरो-टॉलरेंस नीति (Zero Tolerance Policy) के अनुरूप एमसीडी में भ्रष्टाचार (Corruption) को जड़ से खत्म करने और लोगों का फिर से विश्वास जीतने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि निगम के नए आप शासन में भ्रष्टाचार के लिए कहीं कोई स्थान नहीं है। कुणाल कश्यप ने एक प्रभावशाली संस्था को बचाने के लिए जानबूझकर कर चोरी के मामले को हैंडल करने में देरी की थी।

महापौर ने निगमायुक्त को निर्देश दिया कि दोषी अधिकारी को हटाकर किसी अन्य अधिकारी को नियुक्त किया जाए। महापौर ने कहा कि एक शिकायत में पता चला कि महापौर कार्यालय को एक बहुत ही प्रभावशाली व्यक्ति की सेक्टर-9, राम कृष्ण पुरम, नई दिल्ली की संपत्ति के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई। जिसके बाद यह कदम उठाए गए।

महापौर ने कहा कि पिछली सरकारों में अगर इन मामलों को ईमानदारी से निपटाया गया होता, तो एमसीडी शायद लाभ में रहती। उन्होंने कहा कि एमसीडी आर्थिक तौर पर संघर्ष कर रही है। उसके पास जन कल्याणकारी कार्य करने के लिए कोई धन नहीं है। वहीं दूसरी ओर ऐसे अधिकारी घूस लेकर भारी मात्रा में हाउस टैक्स को छोड़ रहे हैं। ऐसे अधिकारियों को पता होना चाहिए कि अब एमसीडी में शासन बदल गया है।

Tags

Next Story