काम की खबर- डीडीए की स्पेशल हाउसिंग स्कीम के फ्लैट 15 दिसंबर से मिलेंगे

नई दिल्ली। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने अपनी स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2021 के वेटिंग लिस्ट (प्रतीक्षारत) आवेदकों के लिए फ्लैटों का आबंटन करने की घोषणा कर दी है। डीडीए द्वारा दी गई जानकारी अनुसार डीडीए इस योजना के फ्लैटों के लिए आगामी 15 दिसंबर 2022 को दोपहर 3 बजे से ड्रा आयोजित किया जाएगा। फ्लैटों के पारदर्शी आबंटन के लिए ड्रा रेंडम नंबर जेनरेशन सिस्टम पर आधारित होगा और स्वतंत्र आब्जर्वर पैनल की उपस्थिति में ही ड्रा निकाला जाएगा। आब्जर्वर पैनल में सेवानिवृत जज और भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगें।
डीडीए ने उपभोक्ताओं सहित आम लोगों को ऑन लाइन ड्रा दिखाने की व्यवस्था भी की है। डीडीए के अनुसार कोई भी आवेदक या आम नागरिक डीडीए की अधिकृत वेब-एक्स पर 15 दिसंबर दोपहर तीन बजे से ड्रा का लाइव टेलीकास्ट देख सकता है। इसके लिए डीडीए की वेब-एक्स आई.डी. 25109107937 पर जाकर पासवर्ड 12345 डालते ही लाइन टेलीकास्ट शुरू हो जाएगा। बता दें कि डीडीए की इस योजना के लिए 23 दिसंबर 2021 से 10 मार्च 2022 तक चलाई गई थी।
इस स्कीम के हो चुके ड्रॉ के बाद भी जो लोग वेटिंग लिस्ट में रह गए थे उनके लिए डीडीए अब ड्रॉ निकालने जा रहा है। यह ड्रॉ केवल उनके लिए होगा जो स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2021 में रजिस्ट्रेशन करा चुके थे और उनका नाम ड्रा होने के बाद भी वेटिंग लिस्ट में था और उन्होंने नियम ब्रॉशर में दर्ज रजिस्ट्रेशन का पैसा जमा करवा चुके हैं। यह चार्ज वही था जो स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2021 के आवेदन में दर्ज था। रजिस्ट्रेशन चार्ज 16 अगस्त से 15 सितंबर, 2022 तक जमा किया गया था। इस योजना में सैंकड़ों फ्लैट और दुकानों का आवंटन होना है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS