ऑल्ट न्यूज़ के संस्थापक को मिल रही हैं जान से मारने की धमकी! कल सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

ऑल्ट न्यूज़ (Alt News) के संस्थापक मोहम्मद जुबैर (Mohammad Zubair) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का रुख किया है। मोहम्मद जुबैर ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है। इसमें जुबैर ने कहा है कि सोशल मीडिया (Social Media) पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को सुनवाई के लिए तैयार हो गया है।
सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार 8 जुलाई को मोहम्मद जुबैर की याचिका पर 8 जुलाई को (यानी कल) सुनवाई करेगा। हालांकि, पीठ ने कहा कि मुख्य न्यायाधीश की मंजूरी मिलने पर ही सुनवाई होगी। मोहम्मद जुबैर ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल करते हुए यह भी बताया कि उन्हें इंटरनेट (Internet) पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। बता दें इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने 13 जून को जुबैर के खिलाफ दर्ज मामले को रद्द करने से इनकार कर दिया था।
यूपी पुलिस ने जुबैर के एक ट्वीट के लिए उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिसमें उन्होंने यति नरसिम्हनंद, बजरंग मुनि और आनंद स्वरूप को नफरत फैलाने वाला बताया था। यूपी पुलिस ( UP Police) ने मोहम्मद जुबैर के खिलाफ धारा 295ए के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
वही 28 जून को दिल्ली पुलिस ने पत्रकार और ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर ( Mohammad Zubair) को धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया था। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने उसे आईपीसी की धारा 153ए और धारा 295ए के तहत गिरफ्तार किया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS