Ambedkar Jayanti 2022 : केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, अब भीम राव अंबेडकर के नाम से जानें जायेंगे दिल्ली स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस

अम्बेडकर जयंती (Ambedkar Jayanti) के अवसर पर एक बड़ा फैसला लेते हुए दिल्ली सरकार ( Delhi Government) ने बाबासाहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर (Babasaheb Dr. Bhim Rao Ambedkar) के नाम पर सभी 30 स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस स्कूलों ( Of Specialized Excellence Schools) का नाम रखने की घोषणा की। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal) और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने स्कूलों का उद्घाटन किया।
आज से दिल्ली के सभी स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस होंगे 'अम्बेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस' | LIVE https://t.co/my3MHV6RyX
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 14, 2022
इस अवसर पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि आज बाबासाहेब के जन्मदिन पर हम बाबासाहेब के नाम से अपने 30 स्पेशल स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस कर रहे हैं। उन्होंने कहा उनके लिए इससे बेहतर श्रद्धांजलि नहीं हो सकती है। केजरीवाल ने कहा कि हमारे देश में दो तरह की प्रणाली है।
सरकारी स्कूलों ( Government Schools) का हाल बेहाल किया गया। पैसे वालों के लिए बहुत अच्छे स्कूल हैं। जब हमारी सरकार बनी थी, तब दो मॉडल थे। हमने सरकारी स्कूलों को इतना अच्छा बनाने का फैसला किया कि लोग स्वेच्छा से अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में भेजेंगे। हमें शिक्षकों और माता-पिता का समर्थन मिला और हमने इसे 5 साल में किया। आज हमारे कई विधायकों के बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे हैं। वही डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा कि, मुख्यमंत्री हमारे हर काम को बाबासाहेब के विजन के पैमाने पर देखते हैं, हमें बाबा साहब के सपनों का देश बनाना है।
सिसोदिया ने कहा, 13 जून 1953 को अंबेडकर जी का बयान आया था, उन्होंने कहा था कि हम लोग शिक्षित हुए और सब कुछ हो गया ऐसा नहीं है कि शिक्षा के साथ शील को भी सुधारना चाहिए, ज्ञान तलवार की तरह है, इसका उपयोग और गाली उसकी मानसिकता पर है, वह इससे किसी की जान भी ले सकता है, ऐसे लोगों को शिक्षित करने का क्या फायदा, आजीविका के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण का भी उपयोग करना चाहिए। ये है केजरीवाल जी का विजन।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS