Breaking: सांस लेने में परेशानी के चलते गृहमंत्री अमित शाह AIIMS में भर्ती

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सांस लेने में परेशानी के चलते देर रात एम्स में भर्ती करवाया गया। उनको हल्का बुखार भी है। एम्स के निदेशक डॉक्टर गुलेरिया की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। कुछ दिनों पहले ही उनको कोरोना हुआ था फिर उनको गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एम्स ने जानकरी दी है कि गृहमंत्री अमित शाह कुछ दिनों से सांस लेने में कुछ परेशानी आ रही थी। 14 अगस्त को उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी।
एम्स अस्पताल ने जानकारी दी है कि गृहमंत्री अमित शाह को कोरोना वायरस के बाद की देखभाल के लिए एम्स में भर्ती करवाया गया है। वो ठीक है और अस्पताल से अपना काम कर रहे है। कोरोना वायरस निगेटिव आने के बाद 14 अगस्त को उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था।
गृह मंत्री अमित शाह को कोरोना वायरस के बाद की देखभाल(पोस्ट कोविड केयर) के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है। वो ठीक हैं और अस्पताल से अपना काम कर रहे हैं: एम्स, दिल्ली
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2020
कोरोना वायरस निगेटिव आने के बाद 14 अगस्त को उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था।#COVID19 pic.twitter.com/9oT8UAuj47
आपकों बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 2 अगस्त को कोरोना संक्रमित पाये गये थे। जिसकी जानकारी गृहमंत्री अमित शाह ने खुद ट्वीट करके दी थी। इसके इलाज के लिए उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS