गृह मंत्री अमित शाह का अरविंद केजरीवाल पर प्रहार, बोले- दिल्ली को बनाना चाह रहे 'आपनिर्भर', एलजी ने भी दिया बड़ा बयान

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने आज ओखला (Okhla) तेहखंड में 25 मेगावाट क्षमता के बिजली संयंत्र का उद्घाटन किया। एमसीडी (MCD) का यह संयंत्र 2000 मीट्रिक टन कचरे का प्रबंधन (Waste Management) करेगा। अमित शाह ने दावा किया कि राजधानी 2025 तक कचरों के पहाड़ से मुक्ति पा लेगी। इस दौरान शाह ने दिल्ली (Delhi) के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हम उनके आरोपों का लोकतांत्रिक तरीके से जवाब देंगे। इस दौरान दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना (LG VK Saxena) मौजूद रहे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह संयंत्र प्रतिदिन लगभग 2000 मीट्रिक टन कचरे का प्रबंधन करेगा। इसके साथ ही इस संयंत्र से 25 मेगावाट हरित ऊर्जा का उत्पादन किया जाएगा। उन्होंने इसे बहुआयामी बहुउद्देश्यीय संयंत्र बताया।
शाह ने कहा कि इस संयंत्र के संचालित होने से दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र के सारे सूखे कचरे की खपत यहीं पर हो जाएगी। इससे भलस्वा लैंडफिल साइट पर जमा पुराने कचरे को तेजी से समाप्त करने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कचरे से बिजली उत्पादन करने वाले तीन संयंत्र पहले से कार्य कर रहे हैं। एक संयंत्र गाजीपुर, दूसरा भलस्वा और तीसरा संयंत्र ओखला लैंडफिल साइट पर स्थापित है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि दिल्ली को कचरे से पूरी तरह निजात मिले। हम इस दिशा में कार्य कर रहे हैं।
अरविंद केजरीवाला पर साधा निशाना
इस दौरान अमित शाह ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाला पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल रोजाना प्रेस बयान देते हैं और बड़े विज्ञापन प्रकाशित कराते हैं। उन्हें लगता है कि प्रेस इंटरव्यू विकास लाएगा और विज्ञापन प्रकाशित करके लोगों को गुमराह किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आप दिल्ली को 'आपनिर्भर' बनाना चाहती हैं, जबकि हम दिल्ली को 'आत्मनिर्भर' बनाना चाहते हैं। अब दिल्ली के लोगों को तय करना है कि उन्हें 'विज्ञापन' की राजनीति पसंद है या 'विकास' की राजनीति। लोगों को यह भी तय करना चाहिए कि उन्हें 'प्रचार' की राजनीति पसंद है या 'परिवर्तन' की राजनीति।
गृह मंत्री ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जो आरोप लगाते हैं, हम एमसीडी के साथ केजरीवाल के व्यवहार का लोकतांत्रिक तरीके से जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि हम एमसीडी की मदद से 2025 तक दिल्ली में दैनिक कचरा प्रसंस्करण सुविधाएं स्थापित करेंगे। भविष्य में कचरे के ऐसे ढेर और पहाड़ नहीं दिखेंगे।
इस दौरान दिल्ली एलजी विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि मैंने कार्यभार संभालने के तुरंत बाद अगले 18 महीनों के भीतर राष्ट्रीय राजधानी से कचरे को खत्म करने का फैसला किया है। इस दिशा में काम शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि जून-सितंबर 2022 से 4 महीने के भीतर, लैंडफिल साइटों पर लगभग 26 लाख मीट्रिक टन कचरा नीचे लाया गया है। हमारा लक्ष्य दिल्ली वासियों को कचरे के ढेर से मुक्ति दिलाने का है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS