मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सत्येंद्र जैन को एक और झटका, कोर्ट ने बढ़ाई 14 दिन की न्यायिक हिरासत

मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Cases) में गिरफ्तार दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) को सीबीआई कोर्ट (CBI Court) से बड़ा झटका लगा है। सोमवार को सुनवाई के दौरान दिल्ली की विशेष सीबीआई अदालत (CBI Court) ने अस्पताल में भर्ती सत्येंद्र जैन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया है।
इससे पहले कोर्ट ने कोर्ट सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) की न्यायिक हिरासत बढ़ाने से इनकार कर दिया था। अस्पताल में भर्ती होने के कारण उन्हें न तो पेश किया गया और न ही उनकी तरफ से कोई कोर्ट में पेश हुआ। इसके बाद ईडी ने उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया।
Special CBI court refuses to extend the judicial custody of Delhi Health Minister Satyendar Jain in alleged money laundering case as neither he was produced nor legally represented by a lawyer before the Court as he is hospitalised. Court asked ED to produce him through VC. pic.twitter.com/pfOySntFiD
— ANI (@ANI) June 27, 2022
बात दें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने 30 मई को सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार (Arrested) किया था, कोर्ट ने इस मामले में सत्येंद्र जैन की जमानत अर्जी भी खारिज कर दी है। कुछ दिन पहले दिल्ली सरकार (Delhi Government) के मंत्री सत्येंद्र जैन का ऑक्सीजन लेवल (Oxygen Level) गिरने के बाद उन्हें एलएनजेपी अस्पताल (LNJP Hospital) में भर्ती कराया गया था।
जैन को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने पिछले 30 मई को धन शोधन अधिनियम की धाराओं के तहत एक मामले में गिरफ्तार (Arrested) किया था और वह वर्तमान में न्यायिक हिरासत में है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS