त्यागराज स्टेडियम मामले में अनुराग ठाकुर का CM केजरीवाल पर तंज, IAS दंपती पर नहीं की कार्रवाई

देश की राजधानी दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम (Thyagaraj Stadium) में कुत्ता टहलने वाले मामले को लेकर मोदी सरकार (Modi Government) के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने दिल्ली सरकार (Delhi Government) पर जमकर निशाना साधा हैं। दरअसल अनुराग ठाकुर शनिवार को महाराष्ट्र के सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय (Savitribai Phule Pune University) में पहलवान केडी जाधव के नाम पर एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (Sports Complex) के नामकरण समारोह में शामिल होने पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने एक कार्येक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि एक IAS अधिकारी और उनकी पत्नी कुत्ता लेकर दिल्ली सरकार (Delhi Government) के स्टेडियम में घूम रहे थे और खिलाड़ियों को बाहर खड़ा कर दिया। इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा कि खिलाड़ियों को अंदर जाने की अनुमति नहीं थी।
अभी एक IAS अधिकारी और उनकी पत्नी कुत्ता लेकर दिल्ली सरकार के स्टेडियम में घूम रहे थे और खिलाड़ियों को बाहर खड़ा कर दिया। इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा कि खिलाड़ियों को अंदर जाने की अनुमति नहीं थी: केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर pic.twitter.com/K2YC0BNZFA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 28, 2022
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने न तो आईएएस दंपति के खिलाफ कोई कार्रवाई की और न ही खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम खोला, लेकिन केंद्रीय गृह मंत्री ने इस पर कार्रवाई की, विभाग ने कार्रवाई की और दोनों को दूर-दराज के स्थानों पर ट्रांसफर कर दिया। जिससे एक स्पष्ट संदेश जा सके कि खेल स्टेडियम खिलाड़ियों के लिए हैं।
उन्होंने कार्यक्रम के दौरान आगे कहा 27 एकड़ के इस परिसर में कई बेहतरीन सुविधाएं शुरू हो गई हैं। वर्ल्ड क्लास शूटिंग रेंज (World Class Shooting Range) बनाई गई है। छात्रों को यहां अच्छी ट्रेनिंग के साथ-साथ बेहतरीन सुविधाएं भी मिलेंगी। उम्मीद है कि आने वाले समय में देश के बाकी हिस्सों में भी ऐसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS