दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर छठ पर्व मनाने की मिली मंजूरी, कोरोना गाइडलाइंस का करना होगा पालन

दिल्ली में छठ पूजा (Chhath Puja) को सार्वजनिक रूप से मनाने की मंजूरी दे दी गई है। डीडीएमए (Delhi Disaster Management Authority) ने बुधवार को हुई बैठक में यह फैसला किया है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने इस बात कि जानकारी देते हुए कहा कि डीडीएमए (DDMA) ने यह फैसला लिया है कि छठ पर्व मनाने की अनुमति दी जाएगी।
सिसोदिया ने कहा छठ पूजा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल (covid Protocol) का सख्ती से पालन करना होगा। उन्होंने कहा दिल्ली में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन सावधानी बरतने की जरूरत है। छठ को त्योहारों का मौसम होने के बारे में लोगों की भावनाएं थीं। उन्होंने कहा दिल्ली में छठ मनाने की इजाजत सरकार द्वारा चिन्हित स्थानों पर ही अनुमति होगी।
सिसोदिया ने कहा डीडीएमए की बैठक में तय किया गया है कि दिल्ली में छठ मनाने की इजाजत सख्त प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दी जाएगी। इसके साथ ही कार्यक्रम पूर्व निर्धारित स्थानों पर ही आयोजित होगा। साथ ही लोगों को मास्क आदि की शर्त का पालन करना होगा।
बता दें दिल्ली में कोरोना महामारी (CORONA VIRUS) के खतरे को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों (Public places) पर छठ पूजा का आयोजन करने पर रोक लगा दी गयी थी। डीडीएमए ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए उपराज्यपाल अनिल बैजल (Lieutenant Governor Anil Baijal) की अध्यक्षता वाले प्राधिकरण ने लोगों को छठ पूजा घर पर सुरक्षित रूप से मनाने की सलाह दी थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS