आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने दो युवकों पर किया हमला, साथ ही पढ़ें नोएडा की टॉप न्यूज

आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने दो युवकों पर किया हमला, साथ ही पढ़ें नोएडा की टॉप न्यूज
X
पुलिस (Noida Police) ने बताया कि सोरखा गांव में रहने वाले लोकेश यादव ने थाने में बीती रात को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका भतीजा राहुल यादव तथा उसका दोस्त संजीव यादव अपनी कार में सवार होकर मंगलवार शाम छह बजे के करीब सोरखा गांव के पास से गुजर रहे थे। तभी एक फॉर्च्यूनर कार में सवार होकर आए लोगों ने उनकी कार के सामने अपनी कार खड़ी कर दी।

Noida Crime नोएडा के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सोरखा गांव के पास छह-सात हथियारबंद (Armed Miscreants) लोगों ने दो युवकों का रास्ता रोककर उन पर लाठी डंडों तथा राइफल के बट से हमला (Attack On Youth) कर दिया। दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस (Noida Police) ने बताया कि सोरखा गांव में रहने वाले लोकेश यादव ने थाने में बीती रात को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका भतीजा राहुल यादव तथा उसका दोस्त संजीव यादव अपनी कार में सवार होकर मंगलवार शाम छह बजे के करीब सोरखा गांव के पास से गुजर रहे थे। तभी एक फॉर्च्यूनर कार में सवार होकर आए लोगों ने उनकी कार के सामने अपनी कार खड़ी कर दी। उन लोगों ने राहुल व संजीव के ऊपर लाठी-डंडे तथा राइफल के बट से हमला किया जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि पीड़ित पक्ष ने अशोक यादव, राहुल, यशपाल, विकास उर्फ गोला तथा कपिल सहित आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।

गौतम बुद्ध नगर में दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत

गौतम बुद्ध नगर में दो जगहों पर हुए दो विभिन्न सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना फेस-3 क्षेत्र के बहलोलपुर गांव के पास बीती रात को हुए एक सड़क हादसे में रमेश कुशवाहा (40 वर्ष) नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना फेज -3 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र दीक्षित ने बताया कि मृतक छीजारसी कॉलोनी में रहते थे। वह घटना के समय पैदल जा रहे थे। तभी एक मोटरसाइकिल सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना दनकौर क्षेत्र के जुनेदपुर गांव के पास हुए एक सड़क हादसे में देव नारायण दुबे, पुत्र रामदीन दुबे की मौत हो गई। वह 46 वर्ष के थे।

अवैध शराब बेचने के आरोप में दो गिरफ्तार

नोएडा जिले में थाना इकोटेक- प्रथम पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 135 पव्वा देसी शराब तथा 17 कैन बियर की बरामद की गई है। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने बृहस्पतिवार को बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना ईकोटेक- 3 पुलिस ने चुहड़पुर गांव के शराब के ठेके के पास से बृजेश पुत्र ओमप्रकाश, निवासी घंगोला तथा नीरज पुत्र सुरेश, निवासी कासगंज को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने 135 पव्वे देशी शराब तथा 17 केन बीयर की बरामद की है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी चुहड़पुर गांव के पास स्थित शराब के ठेके के पास अवैध रूप से शराब बेच रहे थे। पांडे ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

एटीएम मशीनों में नकदी डालने में हेराफेरी के मामले में एक और गिरफ्तार

एटीएम मशीन में नगदी डालने वाली एक कंपनी के तीन कस्टोडियन द्वारा की गई एक करोड़ रूपये से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने बुधवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से पुलिस ने 14 लाख 40 हजार रुपए नगद बरामद किए हैं। इससे पहले पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक आजाद सिंह तोमर ने बताया कि सीएमएस कंपनी विभिन्न एटीएम मशीनों में नगदी डालने का काम करती है। उसके तीन कस्टोडियन सूरज, उपेंद्र तथा आयुष ने धोखाधड़ी करके एटीएम मशीन में पैसा नहीं डाला तथा एक करोड़ से ज्यादा रुपए की ठगी की थी। इस मामले में कंपनी के अधिकारी देवेंद्र सिंह रावत ने थाना सेक्टर 39 में मामला दर्ज कराया है।

एक व्यक्ति का शव मिला

नोएडा में थाना दादरी क्षेत्र के रूपबास गांव के पास बृहस्पतिवार की सुबह एक व्यक्ति का शव पुलिस को मिला है। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह थाना दादरी पुलिस को सूचना मिली कि रूपबास गांव के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पांडे ने बताया कि मृतक की पहचान पवन (30 वर्ष) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।

Tags

Next Story