शराब घोटाले में नाम आने के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल को हिरासत में लेकर जांच हो: कांग्रेस

शराब घोटाले में नाम आने के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल को हिरासत में लेकर जांच हो: कांग्रेस
X
दिल्ली के तथाकथित शराब घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की भूमिका को लेकर उठे सवालों के बाद दिल्ली कांग्रेस ने मांग की है कि सीएम को हिरासत में लेकर शराब घोटाले में उनकी संलिप्तता की जांच की जानी चाहिए।

नई दिल्ली। दिल्ली के तथाकथित शराब घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की भूमिका को लेकर उठे सवालों के बाद दिल्ली कांग्रेस ने मांग की है कि सीएम को हिरासत में लेकर शराब घोटाले में उनकी संलिप्तता की जांच की जानी चाहिए। इस मुद्दे पर प्रदेश अध्यक्ष चौ. अनिल कुमार ने आरोप लगाते हुए सवाल उठाया है कि कट्टर ईमानदारी का दावा करने वाले सीएम केजरीवाल खुद ही कट्टर भ्रष्टाचारी निकले है, इनकी जांच क्यों नहीं हो रही। उन्होंने कहा कि अगर समय से दिल्ली की तथाकथित ईमानदार आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार अगर जन लोकपाल का गठन कर देते तो आज सीएम अरविंद केजरीवाल सहित उनके अधिकांश मंत्री और विधायक सत्येंद्र जैन के साथ जेल में ही होते।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस कमेटी मांग करती है कि शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी.) द्वारा दाखिल चार्ज शीट में अरविन्द केजरीवाल का नाम सबूतों के साथ आने पर केजरीवाल को गिरफ्तार करके जांच की जाए। उन्होंने अंदेशा जताया कि कहीं ऐसा न हो कि केजरीवाल को भी मनीष सिसोदिया की तरह आरोपियों की लिस्ट से बाहर कर दिया जाए, क्योंकि सीबीआई सिसोदिया को मुख्य आरोपी बनाया था। परंतु कोर्ट में केस दर्ज होने पर उनका नाम आरोपियों में नहीं था। उन्होंने कहा कि ई.डी. ने अपनी चार्जशीट में केजरीवाल पर शराब घोटाले में अन्य आरोपियों के साथ मिलीभगत करने का आरोप लगाया है, जबकि इस घोटाले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया व उनके करीबी विजय नायर भी आरोपी है।

चौ. अनिल ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके 3 मंत्रियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के सबूत दिल्ली की जनता के सामने आ रहे है। सीएम केजरीवाल का नाम भी शराब घोटाले में आ चुका है बावजूद इसके अभी तक अरविंद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दे रहे है। अगर उनमें थोड़ी भी नैतिकता बची है तो तुरंत अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के खिलाफ ई.डी. का दावा सिसोदिया के सचिव व दानिक्स अधिकारी सी.अरविन्द के बयान पर आधारित है। उन्होंने कहा कि जब पीएमएलए कोर्ट ने ई.डी. के आरोप पत्र पर सभी आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने की इजाजत दे दी है तब अरविन्द केजरीवाल को गिरफ्तार करके जांच होनी चाहिए।

Tags

Next Story