खुशखबरी: रोज़गार और अर्थव्यवस्था को लेकर CM केजरीवाल का बड़ा ऐलान, किया जाएगा Shopping Festival का भव्य आयोजन

खुशखबरी: रोज़गार और अर्थव्यवस्था को लेकर CM केजरीवाल का बड़ा ऐलान, किया जाएगा Shopping Festival का भव्य आयोजन
X
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Chief Minister Arvind Kejriwal) ने बुधवार को राज्य में रोज़गार, व्यापार और अर्थव्यवस्था को लेकर बड़ा ऐलान किया। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा दिल्ली में 30 दिवसीय का शॉपिंग फेस्टिवल आयोजित (Festival organized) किया जाएगा।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने बुधवार को राज्य में रोज़गार, व्यापार और अर्थव्यवस्था को लेकर बड़ा ऐलान किया। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा दिल्ली में 30 दिवसीय का शॉपिंग फेस्टिवल आयोजित (Festival organized) किया जाएगा। केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में रोजगार, व्यापार और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए इस महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने कहा इसकी शुरुआत 2023 में 28 जनवरी से की जाएगी जो 26 फरवरी तक चलेगा। इस शॉपिंग फेस्टिवल (shopping festival) से दिल्ली में रोजगार, व्यापार और अर्थव्यवस्था में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने आगे कहा भारत का यह सबसे बड़ा शॉपिंग फेस्टिवल होगा। हम इसे अभी शुरू कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि कुछ सालों में हम इसे दुनिया का सबसे बड़ा शॉपिंग फेस्टिवल (shopping festival) बना देंगे।

इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) आज दिल्ली की जनता के लिए कोई बड़ा ऐलान करेंगे। इस बात की जानकारी खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी है। केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, 'मैं दिल्ली की जनता के लिए दोपहर 12 बजे एक बड़ी और अहम घोषणा करूंगा। हालांकि उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि केजरीवाल (Kejriwal) क्या ऐलान करने वाले हैं।

Tags

Next Story