CM अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा, सरकार गिराने में BJP ने खर्च किए 6300 करोड़ रुपए

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुख़्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शनिवार को भाजपा (bjp) पर कड़ा प्रहार किया है। मुख़्यमंत्री केजरीवल ने बड़ा दावा करते हुए बीजेपी पर आरोप लगाया है। केजरीवल ने कहा कि बीजेपी ने देश में अन्य दलों की सरकारें गिरने पर 6300 करोड़ रुपये खर्च किए है। उन्होंने कहा अगर भाजपा ये पैसे सरकार गिराने में खर्च नहीं करती तो केंद्र सरकार को खाद्य पदार्थों और कई वस्तुओं पर जीएसटी (GST) नहीं लगाना पड़ता।
केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ट्वीट किया ''दही, छाछ, शहद, गेहूं, चावल आदि पर लगने वाले जीएसटी से केंद्र सरकार (Central Government) को सालाना 7,500 करोड़ रुपये आएंगे। अब तक उन्होंने 6,300 करोड़ रुपये सरकार गिराने पर खर्च किए हैं। अगर ये सरकारें नहीं गिरातीं। तब गेहूं, चावल, छाछ आदि पर जीएसटी नहीं लगाना पड़ता। लोगों को महंगाई का सामना न करना पड़ता।"
दही, छाछ, शहद, गेहूँ, चावल आदि पर अभी जो GST लगाया गया, उस से केंद्र सरकार को 7500 cr सालाना आएगा। सरकारें गिराने पर अभी तक इन्होंने 6300 cr खर्च किया। अगर ये सरकारें ना गिराते तो गेहूँ, चावल, छाछ आदि पर GST ना लगाना पड़ता। लोगों को महंगाई का सामना ना करना पड़ता
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 27, 2022
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और अन्य के खिलाफ आबकारी नीति (Excise Policy) को लागू करने में कथित अनियमितताओं के लिए मामला दर्ज करने के बाद आप और भाजपा के बीच राजनीतिक खींचतान तेज हो गई है।
वही इससे पहले मुख्यमंत्री केजरीवाल ने एक दिन पहले भाजपा को "राज्य सरकारों का सीरियल किलर" कहा था। उन्होंने दिल्ली विधानसभा में अपने संबोधन के दौरान यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी पेट्रोल-डीजल और जीएसटी (GST) की कीमतों में बढ़ोतरी के जरिए एकत्र किए गए पैसे से विधायकों को खरीद रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS