दिल्ली में नहीं खुलेंगे स्कूल, अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान

दिल्ली में नहीं खुलेंगे स्कूल, अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि दिल्ली में अभी स्कूल नहीं खोले जाएंगे। बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने ये फैसला दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए लिया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि दिल्ली में अभी स्कूल नहीं खोले जाएंगे। बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने ये फैसला दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए लिया है।

दिल्ली में 31 अक्टूबर तक स्कूल बंद रखने का किया था ऐलान

इससे पहले दिल्ली सरकार ने ऐलान किया था कि दिल्ली में 31 अक्टूबर तक स्कूल बंद रहेंगे। लेकिन अब दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ऐलान किया है कि दिल्ली में अभी स्कूल खोलने का कोई प्लान नहीं है। उन्होंने कहा कि वो भी एक पिता हैं और इस बीमारी की गंभीरता को अच्छे से समझते हैं। ऐसे में इस कठिन समय में बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बिल्कुल सही नहीं है।

दिल्ली में कोरोना मामले 3 लाख 50 हजार के करीब

दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना के मामले 3 लाख 50 हजार के करीब पहुंच गए हैं। बता दें कि दिल्ली में कोरोना के मामले 3 लाख 48 हजार 404 पहुंच गए हैं। हालांकि 3 लाख 16 हजार 214 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। लेकिन दिल्ली में अभी भी 26 हजार मरीज एक्टिव हैं।

Tags

Next Story