कोरोना संकट के बीच अरविंद केजरीवाल का बड़ा फैसला, RT-PCR टेस्ट के ये होंगे नए रेट

कोरोना संकट के बीच अरविंद केजरीवाल का बड़ा फैसला,  RT-PCR टेस्ट के ये होंगे नए रेट
X
राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच अरविंद केजरीवाल सरकार ने आरटी-पीसीआर टेस्ट के दामों में कटौती की है।

राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच अरविंद केजरीवाल सरकार ने आरटी-पीसीआर टेस्ट के दामों में कटौती की है। सरकार ने RT-PCR टेस्ट के दामों में दो तिहाई की कटौती की है। कुछ दिन पहले ही गृह मंत्री अमित शाह ने आरटीपीसीआर टेस्ट वैन का उद्घाटन किया था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को आरटी-पीसीआर टेस्ट की कीमत को कम करने के निर्देश जारी करते हुए कहा है कि इससे कोविड-19 टेस्टों के लिए निजी प्रयोगशालाओं में जाने वालों मदद मिलेगी। प्राइवेट लैब में आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए लोगों को 2400 रुपये का खर्च करना पड़ता है।

सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि मैंने निर्देश दिया है कि दिल्ली में आरटी पीसीआर परीक्षणों की दरें कम की जा सकती हैं। जबकि सरकार टेस्ट फ्री कर रही है। हालांकि इससे प्राइवेट लैब में टेस्ट कराने वालों को मदद मिलेगी।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मुख्यमंत्री के ट्वीट के जवाब में कहा कि इसके लिए आदेश तुरंत जारी किए जाएंगे। अब सभी प्राइवेट लैब में इस टेस्ट के लिए 2400 रुपये नहीं बल्कि 800 रुपये देने होंगे। साथ ही अगर घर से सैंपल लिया जाता है तो 1200 रुपये देंगे होंगे।

Tags

Next Story