World Environment Day: 5 जून से दिल्ली में शुरू होगा वृक्षारोपण अभियान, इतने लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य

World Environment Day: 5 जून से दिल्ली में शुरू होगा वृक्षारोपण अभियान, इतने लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य
X
गोपाल राय ने कहा कि ऑक्सीजन के स्थायी समाधान के लिए बड़े पैमाने पर दिल्ली में वृक्षारोपण किया जाना चाहिए इसलिए दिल्ली सरकार ने निर्णय लिया है कि दिल्ली में 5 जून (विश्व पर्यावरण दिवस) से अगले साल का वृक्षारोपण अभियान शुरू किया जाएगा।

Delhi Pollution दिल्ली में प्रदूषण और ऑक्सीजन (Oxygen) की समस्या को देखते हुए केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) ने बड़ा फैसला किया है। 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) पर लाखों पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा है। साथ ही वृक्षारोपण अभियान शुरू (Tree Plantation Campaign) करने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Environment Minister Gopal Rai) ने प्रेस ब्रिफिंग में अहम जानकारी दी है।

गोपाल राय ने कहा कि ऑक्सीजन के स्थायी समाधान के लिए बड़े पैमाने पर दिल्ली में वृक्षारोपण किया जाना चाहिए इसलिए दिल्ली सरकार ने निर्णय लिया है कि दिल्ली में 5 जून (विश्व पर्यावरण दिवस) से अगले साल का वृक्षारोपण अभियान शुरू किया जाएगा।

सरकार ने इस साल 33 लाख वृक्ष लगाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बड़े पेड़ों के साथ छोटे पौधे भी लगाए जाएंगे, जिससे दिल्ली का प्रदूषण भी कंट्रोल किया जा सकेगा। उधर, केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) संतोषजनक श्रेणी में दर्ज किया गया।

दिल्ली में 3 बजे तक एक्यूआई 162 दर्ज किया गया है। फिलहाल राजधानी में प्रदूषण का स्तर कम है। आपकी जानकारी के बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीच सामान्य, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच अत्यंत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर श्रेणी में माना जाता है।

Tags

Next Story