कट्टर भ्रष्टाचार ही सीएम अरविंद केजरीवाल की पहचान है

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पहले यू-टर्न के लिए जाना जाता था, अब उन्हें झूठे वादे करने, उनको ना निभाने और फिर उससे भी ज्यादा ललचाने वाले वादे करने के लिए जाना जाता है। कट्टर भ्रष्टाचार ही आज अरविंद केजरीवाल की पहचान है। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली एमसीडी चुनावों में गुरुवार को चुनाव प्रचार के दौरान केजरीवाल सरकार पर उक्त आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देकर अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को लूटने का काम किया है और अब एमसीडी चुनावों में झूठे दावों और वादों से यहाँ भी लूट मचाने के लिए लालायित हुए बैठे हैं।
शराब घोटाले में कहीं फंस ना जाए इसलिए सिसोदिया 14 फोन इस्तेमाल कर रहे थे, यानी उनको पीएम मोदी का खौफ है, और इसलिए उससे बचने के रास्ते निकाल रहे हैं। अनुराग ठाकुर ने दिल्ली एमसीडी चुनावों में गुरुवार को वार्ड नंबर 107 विकासपुरी, 99 हरि नगर, 93 मादीपुर, 95 विष्णु गार्डन, 96 राजौरी गार्डन, 102 ख्याला व 115 उत्तम नगर में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाएँ एवं जनसंपर्क कर एमसीडी चुनावों में फिर से भाजपा को बहुमत से जिताने की अपील की।
केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने कहा कि आज ही हमारे दिल्ली भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने उनका एक और बहुचर्चित काम का फैक्ट चैक किया, दिल्ली का स्मॉग टॉवर, वायदा था कि पूरी दिल्ली में स्मॉग टॉवर लगवाएंगे, 25 करोड़ की लागत का टॉवर आज बेकार पड़ा है, हर महीने उसमें जनता की गाढी कमाई के बीस लाख जा रहे हैं। चुनाव जीतने के लिए केवल लालच ही नहीं दे रहे लोगों को बल्कि टिकटें भी बेच रहे हैं, हमारे स्टिंग ऑपरेशंस ने दिखा दिया है कि दिल्ली की हर सीट बेची गई है। जनता वोट देने के लिए तैयार नहीं हैं तो जनता के नुमाइंदों को कमीशन देकर ठेकेदार बनाने की कोशिश में हैं, आरडब्लूए वालों को लालच दे रहे हैं कि आपको मिनी पार्षद बना देंगे, सीधी सीधी चुनाव प्रक्रिया मे जो नहीं हैं, उनको लालच देकर वोट खरीदना चाहते हैं।
ये आरडब्ल्यूए वालों को कहां से पैसा देंगे
अनुराग ठाकुर ने कहा कि जब एमसीडी वाले कहते हैं, पैसा दो नहीं देते, दिल्ली यूनिवर्सिटी से जुड़े 12 कॉलेज के प्राध्यापक कहते हैं, हमारी सैलरी के लिए पैसा दो नहीं देते। ये आरडब्ल्यूए वालों को कहां से पैसा देंगे। उनका सारा वोट दंगाइयों के सपोर्ट से जुड़ा है, उनको शर्म नहीं आती कि ताहिर खान जैसे लोगों को उन्होंने वोट के लिए अपनी पार्टी का नेता बताया था, और अब जाकर कभी हुनुमान भक्त और गुजरात में जाकर कान्हा के भक्त बन जाते हैं, जबकि उनकी ही पार्टी के लोग असली हनुमान भक्तों पर पेट्रोल बम फेंक रहे थे। केजरीवाल ने जो वायदे किये हैं, वे पूरे नहीं किए हैं।
देश पीएम मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है
अंत में लोगों से दिल्ली नगर निगम में कमल खिलाने की अपील करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश पीएम मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है, दिल्ली भी बढे इसलिए आपको निगम चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत से जीताना है। भ्रष्टाचारियों को सबक सीखना है। लोग आज खुल कर कह रहे हैं कि केजरीवाल के तीन यार, दारु, घोटाले और भ्रष्टाचार।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS