CM केजरीवाल ने वीकेंड कर्फ्यू के खत्म होने के दिए संकेत, DDMA की बैठक में होगा फैसला

कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामलों में कमी के बाद दिल्ली में लगाई गई कुछ पाबंदियों को हटाया जा सकता है। इस संबंध में उपराज्यपाल अनिल बैजल (Lieutenant Governor Anil Baijal) की अध्यक्षता में गुरुवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (Delhi Disaster Management Authority) की अहम बैठक होने जा रही है।
बताया जा रहा है कि इस महत्वपूर्ण बैठक में 50 प्रतिशत कर्मचारी की क्षमता के साथ सरकारी कार्यालय (Government Office) खोलने, दुकानों को खोलने के लिए ऑड-ईवन (Odd-Even) की शर्त को हटाने और सप्ताहांत में कर्फ्यू समाप्त करने पर सहमति बन सकती है। वहीं इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मंगवालर को संकेत दिया है कि जल्द ही दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew) हटा दिया जाएगा और बाजारों में खुली दुकानों पर लागू ऑड-ईवन सिस्टम (Odd-Even System) को भी हटा दिया जाएगा।
सीएम ने मंगलवार को कहा था कि पाबंदियां लगाने से परेशानियां तो होती है, लेकिन जनता का जीवन और स्वास्थ्य भी महत्वपूर्ण है। सीएम ने कहा कि जब भी कोरोना बढ़ता है, हमें कुछ पाबंदियां लगानी पड़ती हैं। बाजार बंद करने पड़े हैं, आर्थिक गतिविधियां ठप पड़ी हैं, स्कूल-कॉलेज बंद हैं। इससे लोगों को तकलीफ होती है। लोगों की रोजी-रोटी खराब होती है।
लेकिन आपको हम पर भरोसा है कि हम जितनी जरूरत है उतनी पाबंदियां लगाते हैं। हम नहीं चाहते कि आपकी रोजी-रोटी खराब हो। हमने एलजी साहब को कुछ प्रस्ताव भेजे, उनमें से कुछ एलजी साहब ने स्वीकार किए और कुछ ने नहीं। मैंने देखा कि इंटरनेट मीडिया (Internet Media) पर कुछ लोगों ने एलजी साहब से नाराजगी जताई।
सीएम ने एलजी (उपराज्यपाल) अनिल बैजल (Anil Baijal) की तारीफ करते हुए कहा कि मैं उन लोगों को बताना चाहता हूं कि एलजी साहब बहुत अच्छे हैं, उन्हें आपके स्वास्थ्य और आपके जीवन की चिंता है। हम सभी को लोगों पर प्रतिबंध लगाने में मज़ा नहीं आता। हम सब मिलकर जल्द से जल्द प्रतिबंध हटाएंगे और आपके जीवन को फिर से पटरी पर लाने की कोशिश करेंगे। आपको बता दें कि इस मामले में 27 जनवरी को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (Delhi Disaster Management Authority) की ओर से बैठक बुलाई गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS