Assembly Election : अरविंद केजरीवाल का नवजोत सिद्धू पर पलटवार, ट्वीट कर कही ये बात

पंजाब में विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections) होने के लिए कुछ ही महीने बचे है. इसके मद्देनजर वोटरों को लुभाने के लिए राजनीतिक पार्टियां जुटी हुई है। इसी बीच आम आदमी पार्टी और सत्ता रूढ़ि कांग्रेस पार्टी के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह (Charanjit Singh Channi) पर लगातार हमले के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अब पंजाब कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) पर निशाना साधना शुरू कर दिया है।
अरविंद केजरीवाल ने रेत माफिया को लेकर सिद्धू पर हमला बोलते हुए कहा है कि अखबार/टीवी वालों ने आपके चरणजीत सिंह चन्नी के हल्के में रेत चोरी पकड़ी है। उनका कहना है कि सीएम का संबंध बालू माफिया से है। पंजाब के सीएम कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। इस पर बादल जी और कैप्टन साहब दोनों खामोश हैं। तुम भी चुप हो। क्यों? मुख़्यमंत्री चरण सिंह से लेकर नीचे तक रेत चोरी हो रही है। अगर हम इसे रोकेंगे तो 20 हजार करोड़ रुपए आएंगे।
अख़बार/TV वालों ने आपके CM के हल्के में रेता चोरी पकड़ी है। उनका कहना है CM के रेता माफिया से सम्बंध हैं। CM कोई ऐक्शन नहीं ले रहे।बादल जी और कैप्टन साहिब दोनों इस पर चुप हैं। आप भी चुप हैं। क्यों? CM से लेकर नीचे तक रेता चोरी हो रहा है।इसे रोकेंगे तो 20 हज़ार करोड़ रुपए आ जाएँगे https://t.co/DRMaDuXvtp
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 18, 2021
सीएम चरणजीत सिंह से लेकर नीचे तक रेत चोरी हो रही है। अगर हम इसे रोकेंगे तो 20 हजार करोड़ रुपए आएंगे। गौरतलब है कि पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने हाल ही में अरविंद केजरीवाल को 'बड़ा धोखाबाज' करार दिया था। गुरुवार को ही नवजोत सिंह सिद्धू ने लुधियाना (Ludhiana) के रायकोट विधानसभा क्षेत्र में अपने संबोधन में विपक्ष पर भी निशाना साधा था। और कहा कि इसका कोई एजेंडा नहीं है। जाहिर है कि अकाली दल (Akali Dal) बादल के साथ आम आदमी पार्टी भी उनके निशाने पर थी।
अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए नवजोत सिद्धू ने यह भी कहा कि वह केवल झूठे वादे करना जानते हैं, लेकिन उन्हें लागू करना नहीं जानते। नवजोत सिंह सिद्धू यहीं नहीं रुके, उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि 'केजरीवाल झूठे हैं, धोखेबाज हैं। वह लोगों को एयरपोर्ट देने का वादा कर रहे हैं लेकिन हमने लुधियाना के हलवारा एयरपोर्ट (Halwara Airport) पर काम शुरू कर दिया है। 2017 के पिछले चुनाव में आप 'केजरीवाल केजरीवाल सारा पंजाब तेरे नाल' गा रही थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS