MCD election 2022: प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल के बड़े ऐलान, 'जनता चलाएगी एमसीडी' स्कीम करेंगे लागू

MCD election 2022: प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल के बड़े ऐलान, जनता चलाएगी एमसीडी स्कीम करेंगे लागू
X
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार शाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान सीएम ने लोगों से कई बड़े वादे किए। सीएम ने कहा अगर हमारी सरकार बनती है तो हम 'RWA' लाएंगे। जिसका नाम होगा 'जनता चलाएगी एमसीडी' जानिए आरडब्ल्यूए के फायदे.....

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार की शाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से कई बड़े वादे किए हैं। इन वादों में सबसे अहम हैं 'RWA' कार्ड, जिसके तहत 'जनता चलाएगी एमसीडी' नाम के स्कीम को लागू किया जाएगा।

दिल्ली MCD चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। सभी पार्टियां जोरों शोरों से चुनाव के प्रचार-प्रसार में लगी हुई हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी लगातार रोड शो करने में लगे हुए हैं। इसी बीच मंगलवार की शाम करीब 4 बजे सीएम केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया से मुखातिब हुए।

इस दौरान सीएम ने दिल्ली की जनता से कई बड़े वादे किए। जिसमें सीएम केजरीवाल ने सबसे बड़ा ऐलान आरडब्ल्यूए को लेकर किया है। सीएम ने कहा कि नगर निगम चुनाव जीतने पर आम आदमी पार्टी (AAP) 'जनता चलाएगी एमसीडी' के नाम का एक स्कीम लांच करेगी। लेकिन इसमें कई तरह के बदलावों को शामिल किया जाएगा, ताकि लोगों की सहूलियत बढ़े।

RWA के बारे में सीएम केजरीवाल ने क्या कहा

सीएम केजरीवाल ने RWA का लाभ बताते हुए कहा कि लोगों को कोई भी काम करावाने के लिए नेताओं के पीछे भटकना पड़ता है। अब से ऐसा नहीं होगा, RWA के आने से जनता अपनी बेहतरी के लिए खुद निर्णय लेगी और उस पर सरकार काम करेगी। साथ ही सीएम ने कहा जितनी भी आरडब्ल्यूए हैं, उन्हें मिनी पार्षद का दर्जा दिया जाएगा। क्योंकि RWA जनता के सबसे करीब होती है इसलिए यह जनता की समस्याओं को बेहतर सुलझा सकेगी। जिस प्रकार से पार्षद को किसी इलाके का मालिक माना जाता है, वैसे ही आरडब्ल्यूए को उस वॉर्ड का नेता माना जाएगा।

व्यक्ति RWA को बताएगी अपनी समस्या

सीएम ने कहा कि अब आपको काम करवाने के लिए नेता के पीछे नहीं भटकना होगा। अब से किसी भी व्यक्ति को अगर कोई दिक्कत है तो आप अपनी समस्या आरडब्ल्यूए के दफ्तर जाकर बताइएगा। आपकी सभी समस्याएं जैसे गली, पानी, बिजली, नाली, नुक्‍कड़ सभी को आरडब्ल्यूए हल करेंगे। बता दें कि सीएम ने कहा सरकार के द्वारा आरडब्ल्यूए को छोटे-छोटे काम कराने के लिए फंड उपलब्ध कराई जाएगी।

Tags

Next Story