विधानसभा सत्र में बोले अरविंद केजरीवाल, कोरोना टेस्टिंग को लेकर दिल्ली मॉडल पूरी दुनिया में अव्वल

विधानसभा सत्र में बोले अरविंद केजरीवाल, कोरोना टेस्टिंग को लेकर दिल्ली मॉडल पूरी दुनिया में अव्वल
X
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3229 मामले सामने आए। इसके बाद दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 2 लाख 21 हजार 533 हो गई है।

दिल्ली में बीते दिन विधानसभा सत्र का आगाज किया गया। इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना वायरस को लेकर जानकारी दी। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सदन में कहा कि दिल्ली में दुनिया भर के देशों से अधिक कोरोना टेस्टिंग किये जा रहे है। उन्होंने दावा किया कि राजधानी में ब्रिटेन, अमेरिका, और रूस जैसे देशों से भी ज्यादा कोरोना की जांच की जा रही है। दिल्ली में प्रति 10 लाख लोगों पर 3 हजार टेस्टिंग हो रही है। वहीं दुनियाभर के देशों में उनकी जनसंख्या के हिसाब से 858 लोगों की कोरोना वायरस की जांच हो रही है।

ये दिल्लीवासियों की कड़ी मेहनत का फल है जो आज दिल्ली मॉडल की पूरी दुनिया में धूम मची हुई है। आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले दोबारा तेजी से बढ़ने लगे हैं। आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3229 मामले सामने आए। इसके बाद दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 2 लाख 21 हजार 533 हो गई है। हालांकि इसमें से 1 लाख 88 हजार 72 लोग ठीक हो गए। लेकिन 28 हजार 691 लोग अभी भी एक्टिव हैं।

कोरोना वायरस की वजह से दिल्ली में 4 हजार 770 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं केजरीवाल ने विशेष सत्र के दौरान कहा कि दिल्ली का होम आइसोलेशन का तरीका पूरी दुनिया अपना रही है। आपकों बताना चाहूंगा कि दिल्ली में होम आइसोलेशन में कोरोना का इलाज करवा रहे एक भी मरीजों की जान नहीं गई वहीं ड्यूटी के दौरान किसी कोरोना योद्धा की भगवान न करे कुछ हो जाता है तो उनके परिजनों को दिल्ली सरकार 1 करोड़ रुपये का मुआवजा दे रही। ऐसा पूरी दुनिया में नहीं हो रहा है।

Tags

Next Story