एमसीडी को मैंने एक लाख करोड़ रुपए दिए, ये सब खा गए

नई दिल्ली। एमसीडी का जितना पैसा बनता था, वो सारा दे दिया है। मैंने इनको एक लाख करोड़ रुपए दिए, लेकिन ये सब खा गए। यह बात बुधवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी चुनाव को लेकर मलका गंज में रोड शो के दौरान कही। केजरीवाल ने कहा कि अमित शाह बोले कि केजरीवाल फंड नहीं देता है। मैं कहां से फंड दूं? केंद्र सरकार राज्य सरकार से फंड मांग रही है। एमसीडी का जितना पैसा बनता था, वो सारा दे दिया है। मैंने इनको एक लाख करोड़ रुपए दिए।
जब इनका उम्मीदवार वोट मांगने आए, तो उससे पूछना कि केजरीवाल ने एक लाख करोड़ रुपए दिए थे, उसका क्या हुआ? ये लोग सारा पैसा खा गए। वही केजरीवाल ने भाजपा के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ डोर-टू-डोर कर रहे थे। एक जगह जनता ने पूछा कि आपको वोट क्यों दें? 15 साल में आपने क्या काम किया? योगी को कुछ पता ही नहीं था। उनको समझ ही नहीं आया। उन्होंने शिवराज सिंह चौहान को फोन किया और पूछे कि हमने 15 साल में क्या काम किया। तो शिवराज ने बोला कि हमें भी नहीं पता है। फिर धामी को फोन किए, उनको भी नहीं पता था। फिर सारे ने मिलकर जेपी नड्डा को फोन किया। जेपी नड्डा ने बोला कि मुझे भी नहीं पता है कि 15 साल में क्या काम किया है? फिर सारे ने मिलकर अमित शाह को फोन किया।
फिर अमित शाह ने प्रेस कांफ्रेंस की और बोले कि 15 साल में हमने कोई काम नहीं किया। तब मीडिया ने पूछा कि क्यों नहीं किया, तो बोले कि केजरीवाल नहीं करने देता है। मीडिया ने पूछा कि कैसे नहीं करने देता है, तो अमित शाह बोले कि केजरीवाल फंड नहीं देता है। मैं कहां से फंड दूं? केंद्र सरकार राज्य सरकार से फंड मांग रही है। एमसीडी का जितना पैसा बनता था, वो सारा दे दिया है। मैंने इनको एक लाख करोड़ रुपए दिए। ये लोग सारा पैसा खा गए।
केंद्र से बिना फंड मिले ही हमने स्कूल, अस्पताल व मोहल्ला क्लीनिक बनवा दिए
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली सरकार को एक नया पैसा नहीं देती है। फिर भी मैं कभी नहीं रोया। केंद्र सरकार से बिना फंड मिले ही मैंने आपका स्कूल बनवा दिया, मैंने आपका इलाज मुफ्त कर दिया। मैंने अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक बना दिए, बिजली और तीर्थ यात्रा मुफ्त कर दी। नगर निगम में बहुत ज्यादा भ्रष्टाचार है। नगर निगम में बिना पैसे का कोई काम नहीं होता है। कल मैं जा रहा था। एक रेड लाइट पर मेरी गाड़ी रूकी। मेरी गाड़ी की खिड़की खुली हुई थी। उसी दौरान एक महिला आई और उसने जोर से मेरा हाथ पकड़ कर बोली कि ये लोग दुकान का लाइसेंस देने के नाम पर 50 हजार रुपए ले गए, लेकिन इन्होंने लाइसेंस नहीं दिया। इनसे दिल्ली का व्यापारी बहुत ज्यादा दुखी है। जब मर्जी होता है, ये आकर दुकान सील कर जाते हैं। फिर डि-सीलिंग करने के लिए पैसे मांगते हैं। कोई काम बिना पैसे का नहीं होता है। ये लोग रेहड़ी पटरी वालों से पैसा वसूलते हैं। कोई जरा सा छज्जा निकाल ले, तो उससे पैसे लेने पहुंच जाते हैं।
दिल्ली की जनता काम करने वालों को चुनेगी
आप के राष्ट्रीय संयोजक एवं सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज एमसीडी चुनाव को लेकर मलका गंज में रोड शो कर कहा कि दिल्ली की जनता काम रोकने वालों को नहीं, बल्कि काम करने वालों को चुनेगी। दिल्ली आप को चुनेगी। इन लोगों ने मोहल्ला क्लीनिक और सीसीटीवी कैमरे की फाइल रोक दी, तो मैंने बड़ी मुश्किल से इसे पास कराई। एलजी ने योगा क्लासेज रोक दी, तो मैंने चंदा इकट्ठा कर योगा क्लासेज शुरू कराई। मैं दिल्ली का कोई काम रुकने नहीं दूंगा।
दिल्ली में चारो तरफ ही कूड़ा ही कूड़ा देखकर मेरा दिल रो पड़ता है
रोड शो के दौरान आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सफाई हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं है। मैं जब दिल्ली में घूमता हूं तो चारों तरफ बदबू ही बदबू, कूड़ा ही कूड़ा देखकर मेरा दिल रो पड़ता है। मैं मुख्यमंत्री होकर भी कुछ नहीं कर सकता हूं, क्योंकि दिल्ली नगर निगम भाजपा के अंडर में आता है। केजरीवाल ने बुधवार को मलका गंज में रोड शोर किया और दिल्ली की जनता से आप के सभी उम्मीदवारों को भारी मतों के अंतर के साथ जीत दिलाकर एक नया इतिहास रचने की अपील की। इस दौरान आप दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। रोड शो में भारी जनसैलाब उमड़ा। इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चार दिसंबर को दिल्ली नगर निगम का चुनाव है। यह चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण चुनाव है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS