असदुद्दीन ओवैसी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को बताया छोटा रिचार्ज, लगाया मुसलमानों को बदनाम करने का आरोप

दिल्ली का MCD चुनाव अब एक अलग रूप लेता दिख रहा है। AIMIM के चीफ ओवैसी भी अब इस महायुद्ध में कूद चुके हैं। असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाया है। ओवैसी ने कहा कि कोविड के दौरान केजरीवाल ने तबलीगी जमात को बदनाम करने का काम किया था।
दिल्ली MCD चुनाव की वोटिंग 4 दिसंबर को होगी, जबकि रिजल्ट की तारीख 7 दिसंबर है। ऐसे में सभी पार्टियों ने चुनाव की तैयारियां भी तेज कर दी हैं। इसी बीच असदुद्दीन ओवैसी भी इस चुनाव में विपक्षी पार्टी पर निशाना साधते हुए कूद गए हैं।
असदुद्दीन ओवैसी राजधानी में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी सभी विपक्षी पार्टी पर हमलावर रहे। ओवैसी ने कहा कि मैं गुजरात जाऊं या दिल्ली के सीलमपुर जाऊं। इन इलाकों में ना तो विकास हुआ है और ना ही अच्छे स्कूल बनाए गए हैं। इसके साथ ही ओवैसी ने कहा आपने कांग्रेस को मौका देकर देख लिया लेकिन काम नहीं किया, फिर आपने बीजेपी को मौका देकर देख लिया लेकिन उन्होंने भी काम नहीं किया। अब केजरीवाल आप लोगों को ठगने के लिए आया है।
तब्लीगी जमात को बदनाम करने का आरोप
ओवैसी ने केजरीवाल को छोटा रिचार्ज बताते हुए जमकर बयानबाजी की। ओवैसी ने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल ने कोरोना के दौरान तब्लीगी जमात पर कोरोना फैलाने का आरोप लगाया था। उस बात को भूला नहीं जा सकता है।
केजरीवाल को लग सकता है झटका
बता दें कि दिल्ली के 250 सीटें में 50 सीट ऐसी हैं जहां मुस्लिम वोटर्स अहम भूमिका निभाते हैं। दिल्ली में कुल 8% वोटर्स मुस्लिम है। केजरीवाल को मुस्लिम वोटर्स का भी खूब सपोर्ट मिलता रहा है। ऐसे में ओवासी का केजरीवाल पर ताबड़तोड़ आरोप केजरीवाल के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है। हालांकि ओवैसी सिर्फ 15 सीटों पर ही अपने उम्मीदवार को उतार रहा है लेकिन फिर भी ओवैसी का बयान केजरीवाल के लिए मुसीबत बन सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS