अखिल भारतीय पंचायत परिषद के नए राष्ट्रीय सचिव बने ब्रजेश ठाकुर, अध्यक्ष अशोक चौहान ने दिलाई शपथ

देश की पंचायती व्यवस्था को बेहतर करने के लिए अखिल भारतीय पंचायत परिषद (all india panchayat parishad) लंबे समय से सक्रियता के साथ काम कर रही है। संस्था की ओर से समय-समय पर लोगों को पंचायती सुधार के मुद्दों पर जागरुक करने के लिए कई तरह के कार्यक्रम और सभाएं कराई जाती हैं। आज पंचायत परिषद के राष्ट्रीय सचिव पद ब्रजेश ठाकुर को नियुक्त किया गया है। इस खास मौके पर संस्था के महामंत्री ध्यान पाल सिंह जादौन, कार्यालय सचिव दिवाकर दुबे, रामकांत शुक्ला समेत पदाधिकारी और अनेक कर्मचारी शामिल हुए।
आज 23 सितंबर शुक्रवार के दिन अखिल भारतीय पंचायत परिषद ने एक विशेष सत्र के दौरान ब्रजेश ठाकुर को राष्ट्रीय सचिव पद के लिए नियुक्त किया। संस्था के कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ अशोक चौहान ने बृजेश ठाकुर को नियुक्ति पत्र देते हुए पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। साथ ही उन्होंने कहा कि बृजेश अखिल भारतीय पंचायत परिषद के सबसे युवा राष्ट्रीय सचिव हैं। आगे आने वाले दिनों में हम भारी संख्या में युवाओं को संस्था के साथ जोड़ने का काम करेंगे। आज के युवा के हाथों ही पंचायतों के विकास की नई कहानी लिखी जाएगी। आगे उन्होंने बताया कि नवनिर्वाचित राष्ट्रीय सचिव बृजेश ठाकुर जी कासगंज के रहने वाले हैं। इनकी पहचान गरीबों की शादी और स्वास्थ्य के लिए सहयोग करने वाले व्यक्ति के तौर पर होती है।
देश के मशहूर चुनावी रणनीतिकार बद्री नाथ इस समय संस्था के लिए रणनीति बनाने का काम कर रहे हैं। हाल ही में अखिल भारतीय पंचायत परिषद की अनोखी पंचायत वाटिका निर्माण अभियान काफी चर्चा का विषय बना। इसके निर्माण के लिए देश के हर राज्यों से मिट्टी मंगवाई जा रही है, इस खास मानचित्र के अंदर हर राज्यों के राजकीय वृक्ष लगाए जाएंगे । पंचायत वाटिका का निर्माण पीपल बाबा के नेतृत्व वाली संस्था Give Me Trees Trust की देख रेख और यामाहा मोटर इंडिया के सहयोग से किया जा रहा है। बता दें कि अखिल भारतीय पंचायत परिषद की स्थापना लोकनायक जयप्रकाश नारायण और बलवंत राय मेहता ने 1958 में की । परिषद तब से लेकर आज तक गावों के विकास के लिए अपने सुझावों और जागरुकता अभियानों के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS