एएसआई ने सर्विस पिस्टल से गोली मारकर की खुदकुशी, द्वारका सेक्टर 23 के पार्क में मिली लाश

नई दिल्ली। द्वारका के सेक्टर 23 थाना अंतर्गत मंगलवार सुबह एक पार्क में एएसआई मृत पड़ा पाया। पार्क में पहुंची किसी महिला ने कॉल कर इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी थी। मृतक का नाम अशोक कुमार (55) बताया गया है। पुलिस को मौके पर ही उनकी सरकारी सर्विस पिस्टल भी मिली है। शुरुआती तौर पर माना जा रहा है कि उन्होंने खुद को गोली मारकर खुदकुशी की है। वह आजकल ट्रैफिक यूनिट में तुगलक रोड सर्किल में तैनात थे। कल भी ड्यूटी पर गए थे और आज सुबह भी ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकले थे।
डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि मौके पर लोकल पुलिस के अलावा क्राइम टीम और एफएसएल की टीम को भी बुलाकर जांच पड़ताल की गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारी ने बताया कि सर्विस पिस्टल उनके हाथ मे थी। सुसाइड नोट नहीं मिला है। जिस पार्क में शव पाया गया वह डीसीपी ऑफिस के नजदीक है। इस वजह से ये मामला आत्महत्या का ही नजर आ रहा है। पुलिस टीम आगे की जांच में परिजनों से बातचीत करेगी ताकि पता चल सके कि उनकी मानसिक स्थित और हालात क्या रहें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS