IGI Airport पर एक यात्री ने पहले CISF के जवानों से की हाथापाई, फिर दांतों से काटी उंगलियां, जानिए इससे पहले कब हुईं ऐसी घटनाएं

राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI) से एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां एक यात्री ने चैकिंग के दौरान CISF के जवानों के साथ पहले हाथापाई की और फिर सीआईएसएफ के एक सब इंस्पेक्टर की दो उंगलियों को दांतों से काट लिया। सीआईएसएफ के जवानों ने यात्री को लंबी जद्दोजहद के बाद एयरपोर्ट पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी यात्री के खिलाफ आईपीसी की धारा 234, 186 और 353 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
सीआईएसएफ के अधिकारियों के अनुसार, यह घटना सोमवार सुबह पांच बजे के करीब की है। उन्होंने बताया कि रोहित कमलेश विश्वकर्मा नाम के युवक को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय के टर्मिनल दो से गो फर्स्ट एयरलाइन (GO First Airline) की फ्लाइट संख्या G8-530 से मुंबई जाना था।
सीआईएसएफ के सब इंस्पेक्टर ने प्री-एम्बार्केशन सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान आरोपी रोहित के बैग में दो लाइटर देख लिए। सीआईएसएफ के जवानों ने उसे नियमों का हवाला देते हुए लाइटर निकालने के लिए कहा। इससे रोहित भड़क गया और सीआईएसएफ के जवानों को भला बुरा कहने लगा। जब जवानों ने उसे रोकने की कोशिश की, तो वह उनके साथ हाथापाई करने लगा। उसी दौरान आरोपी रोहित ने सीआईएसएफ के एक सब इंस्पेक्टर इश्तखार अहमद के हाथ की दो उंगलियों को दांतों से काट लिया।
सीआईएसएस के जवानों ने जब रोहित को काबू करने का प्रयास किया तो वो और ज्यादा आक्रामक हो गया। यह हाथापाई तक मौके पर यात्रियों में हड़कंप की स्थिति बन गई। हर कोई जानना चाहता था कि आखिर ऐसा क्या हुआ, जिसके चलते जवानों को यह यात्री काबू करना पड़ रहा है। बाद में जब जवानों ने रोहित को काबू किया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इसके बाद जब पूरा मामला यात्रियों को पता चला तो उन्होंने राहत की सांस ली। पुलिस ने आरोपी रोहित के खिलाफ आईपीसी की धारा 234, 186 और 353 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।
इससे पहले इस दिसंबर में कब हुईं ऐसी घटनाएं
♦ इससे पहले 28 सितंबर को पहली बार भारत घूमने आए दो जर्मनी नागरिकों को दिल्ली एयरपोर्ट पर ठगों ने अपना शिकार बना लिया था। टी-3 से बाहर निकले के बाद उन्होंने कैब कर ली। कैब वाले ने उन्हें गुमराह करते हुए कहा कि जिस होटल में आपको रुकना था, वह कोरोना के चलते बंद है। उसकी जगह एक फर्जी सरकारी टूरिस्ट ऑफिस में ले गया। फिर उन्हें घुमाने के नाम पर लाखों रुपये लिए और घुमाया भी नहीं। जिसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंंचा।
♦ एयरपोर्ट का एक ऐसे ही एक ताजा मामला देखने को मिला है। 7 दिसंबर को दोपहर करीब 3:30 बजे झुंझुनू राजस्थान का रहने वाला मोहम्मद सद्दाम नाम के एक व्यक्ति ने सऊदी अरब जाने के लिए वीजा नहीं लगने पर एयरपोर्ट की दीवार फांदकर अंदर से फ्लाइट पकड़ने की कोशिश की। वह पेड़ के सहारे दीवार पर कूदकर एयरपोर्ट के अंदर जाना चाहता था, लेकिन उसे पहले ही सीआईएसएफ के जवानों ने पकड़ लिया और एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS